- Home
- National News
- कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 9 लोग जिंदा जले, पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 9 लोग जिंदा जले, पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक होटल में आग लग गई, जो कि इस समय कोरोना महामारी को देखते हुए एक कोविड सेंटर के रूप में तब्दील किया गया था। बताया जा रहा है कि इस कोविड सेंटर में करीब 40 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 9 लोग की जान चली गई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया और सीएम जगनमोहन रेड्डी से बात की। उन्हें हर संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया।

मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। साथ ही लोगों को बचाने का काम भी किया जा रहा है। ये हादसा होटल स्वर्ण पैलेस में हुआ है। होटल में 40 लोगों के होने की खबर थी। बताया जा रहा है कि इसमें 30 कोरोना मरीज हैं और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ है। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों को बचा लिया गया है।
विजयवाड़ा पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है और 30 लोगों को बचा लिया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया है। घायलों के इलाज के लिए पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी खुद इस पूरे हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए अथॉरिटी को निर्देश दिया है।
फिलहाल, आग पर काबू पाने के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली कर दिया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने होटल को किराए पर लिया था, शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था।
मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ जगनमोहन रेड्डी ने सभी अथॉरिटी को मामले की पूरी तरह जांच करने का आदेश भी दिया है और इसकी रिपोर्ट सीधा उन्हें देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में भी कोविड केयर सेंटर में आग लगी थी, जिसमें 8 लोगों की मौत की खबर मीडिया में आई थी। ये हादसा 6 अगस्त हो हुआ था। महज तीन दिन में ही कोविड केयर सेंटर में ये दूसरा बड़ा हादसा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.