- Home
- National News
- सड़कों पर नावें, डूब गईं कारें; हर तरफ पानी ही पानी, Photos में देखें आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल
सड़कों पर नावें, डूब गईं कारें; हर तरफ पानी ही पानी, Photos में देखें आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल
हैदराबाद. आंध्र और तेलंगाना में तेज बारिश और बाढ़ से हालत बेकाबू हैं। अब तक दोनों राज्यों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर कई फीट तक जलभराव हो गया है। यहां तक की सड़कों पर नाव चलाकर एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश और जलभराव से घरों के बाहर खड़े वाहन डूब गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तूफान और तेज बारिश की संभावना जताई है। तस्वीरों में देखते हैं आंध्र-तेलंगाना का ताजा हाल...
- FB
- TW
- Linkdin
लगातार हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नागार्जुन सागर के 10 गेट, मनेरू डेम के 17 गेट और श्रीराम सागर के 16 गेट खोल दिए गए हैं।
राज्य में गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हैदराबाद की ओसमनिया यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
वहीं, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। उन्होंने इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें भी स्थिति से निपटने के लिए डटी हुई हैं।
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है।
घरों में पानी भरने के बाद लोगों को पलायन करना पड़ रहा है।
तेज बारिश के चलते ओसमानिया यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द हो गई हैं।
तेलंगाना सरकार ने गुरुवार तक सभी संस्थानों की छुट्टी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के आदेश पर मुख्य सचिव ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए।
लगातार हो रही बारिश के चलते हैदराबाद में मेट्रो सेवा भी ठप हो गई।
हैदराबाद में तेज बारिश के चलते शहर के अट्टापुर और मुशीराबाद में पानी भर गया। वाहन भी डूब गए।
लगातार हो रही बारिश और जलभराव से वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा।
बारिश के चलते सड़क बहने के चलते बस पलट गई।
दो दिन से जारी बारिश के चलते आंध्र और तेलंगाना में कई जगहों पर सड़क और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
बारिश के बाद हैदराबाद के कुछ इलाकों का ये हाल रहा।
निचले इलाकों में पानी की जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। आने वाले 24 घंटे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
एनडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों के रेस्क्यू में जुटे हैं।
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
निचले इलाकों में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए जा रहे हैं।