- Home
- National News
- शिवरात्रि; पेंसिल की नोक पर बनाया शिवलिंग, तो कहीं 25 फीट ऊंचे शिव को अरहर से सजाया; देखें Photos
शिवरात्रि; पेंसिल की नोक पर बनाया शिवलिंग, तो कहीं 25 फीट ऊंचे शिव को अरहर से सजाया; देखें Photos
नई दिल्ली. शुक्रवार को शिवरात्रि का त्योहार है। यह त्योहार देश के प्रमुख त्योहारों में एक माना जाता है। पूरे देश में धूमधाम से शिवरात्रि मनाई जा रही है। शिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना की जाती है। पूरे देश में शिव भक्त अपने अपने तरीकों से शिवरात्रि मना रहे हैं। ओडिशा में एक कलाकार ने पेंसिल की नोक पर शिवलिंग उकेरा। वहीं, कर्नाटक में 25 फीट ऊंची शिवलिंग को 300 किलो अरहर से सजाया गया। आईए देखते हैं, कहां कैसे मना शिवरात्रि का त्योहार...
| Published : Feb 21 2020, 08:53 AM IST / Updated: Feb 21 2020, 09:06 AM IST
शिवरात्रि; पेंसिल की नोक पर बनाया शिवलिंग, तो कहीं 25 फीट ऊंचे शिव को अरहर से सजाया; देखें Photos
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
ओडिशा में आर्टिस्ट इश्वर राव ने पेंसिल की नोक पर शिवलिंग बनाई।
211
पेंसिल पर शिवलिंग बनाते आर्टिस्ट इश्वर राव।
311
आर्टिस्ट इश्वर राव ने कांच के अंदर एक छोटा सा शिवलिंग भी बनाया।
411
कर्नाटक में कलबुर्गी में 25 फीट ऊंचे शिवलिंग को 300 किलो अरहर से सजाया गया।
511
शिवरात्रि के मौके पर चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
611
अमृतसर में शिवरात्रि के मौके मंदिर को सजाया गया। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
711
महाराष्ट्र के मुंबई में बाबुलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ रही।
811
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
911
मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल की भस्मा आरती की फोटो।
1011
कानपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आनंदेश्वर शिव मंदिर में पूजा करते भक्त जन।
1111
वाराणसी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगा नदी में स्नान के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटे।