रामलला को हर दिन चढ़ता है 20 बीड़ा पान, जूठा ना हो इसलिए कर रखा है ये खास इंतजाम
- FB
- TW
- Linkdin
अयोध्या का जैन मंदिर चौराहे के पास ही दीपक चौरसिया की पान की दुकान है। वैसे तो दुकान पर कोई बोर्ड नहीं लगा है, लेकिन राम जन्मभूमि से जुड़े होने के कारण लोग इनके नाम से ही दुकान का पता बता देते हैं। दीपक कहते हैं कि उनके पिता भोग के लिए पान का बीड़ा मंदिर तक पहुंचाया करते थे।
दीपक बताते हैं कि वो लोग भी छोटे-छोटे थे, तब वो अपने पिता के साथ कभी-कभी जाते थे। उनके जाने के बाद इसका जिम्मा दीपक पर आ गया। उनके पिता हमेशा सेवा भाव से ही जुड़े रहे। दीपक ने बताया कि भगवान के लिए पान लगाना होता है, इसलिए सुबह 8 बजे वो दुकान पहुंच जाते हैं।
8.30 से 9 बजे के बीच दीपक भगवान के लिए 20 बीड़ा मीठा पान तैयार कर फ्रिज में अलग रख देते हैं। तकरीबन 10.30 बजे उसे मंदिर पहुंचा देते हैं। दीपक बताते है कि भगवान का पान जूठा न हो इसलिए उनके लिए सभी मसालों का डिब्बा अलग रख रखा है।
दीपक कहते हैं कि भगवान के लिए मीठा पान लगता है, उसमें कत्था, चुना, सुपारी, गरी, सौंफ, लौंग, गुलकंद, चेरी, मीठा मसाला, मीठी चटनी डाल कर बनाते हैं।
दीपक ने बताया कि महीने में 2 एकादशी पड़ती है और जब भगवान व्रत रहते हैं। तब पान नहीं ले जाया जाता है। 5 अगस्त के लिए दीपक ने विशेष तैयारी कर रखी है। उन्होंने स्पेशल मसाले रखे हैं जोकि उस दिन पान में डाले जाएंगे। इसमें बनारसी बड़ा पान, केसर, इत्र, खजूर और मीठा करौंदा डाला जाएगा। बहरहाल, दीपक को महीने का 700 रुपए मिलता है।