- Home
- National News
- 20 Photos: साष्टांग प्रणाम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक... तस्वीरों में देखिए राम मंदिर का भूमिपूजन
20 Photos: साष्टांग प्रणाम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक... तस्वीरों में देखिए राम मंदिर का भूमिपूजन
अयोध्या. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। इससे पहले पीएम मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया गया। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन किए। यहां हनुमान जी की आरती उतारी। राम मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति मांगी। यहां मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट पहनाया। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। लेकिन खास बात यह रही, इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। आईए तस्वीरों में देखते हैं राम मंदिर का भूमिपूजन...
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली से 10:35 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में साकेत महाविद्यालय में बने हैलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
इस दौरान पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए। यहां आरती कर हनुमान जी से भूमि पूजन की अनुमति मांगी।
इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए।
पीएम ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने रामलाल के दर्शन किए।
इससे पहले पीएम मोदी 29 साल पहले 1991 में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे, हालांकि, तब वे सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता थे।
पीएम मोदी ने राम मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया।
यहां से पीएम मोदी भूमि पूजन स्थल पहुंचे। पीएम मोदी ने 9 शिलाओं का पूजन किया। इन्हें 1989 में दुनियाभर से भेजा गया था।
भूमि पूजन स्थल पर पीएम के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास समेत सिर्फ 17 लोग मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
भूमि पूजन स्थल पर पीएम मोदी ने शिलाओं का पूजन कर संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन किया।
ताम्रपात्र और चांदी के शेषनाग और बेलपत्र को भूमिपूजन में चांदी की ईंट के नीचे रखा।
35 मिनट चली पूजा के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। दो बार नतमस्तक भी हुए।
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भूमि पूजन की तैयारियां की गईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह ही अयोध्या पहुंच गए थे। उन्होंने पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी अतिथियों से भी मुलाकात की। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 135 संतों को बुलाया गया था। योगी आदित्यनाथ ने संतों से मुलाकात की।
भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती से मुलाकात करते सीएम योगी।
राम मंदिर भूमि पूजन स्थल पर मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत।
बाबा रामदेव से मुलाकात करते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या।