- Home
- National News
- चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, बातचीत की आड़ में यहां उतारी अपनी सेना; रात भर पेट्रोलिंग करते रह चिनूक
चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, बातचीत की आड़ में यहां उतारी अपनी सेना; रात भर पेट्रोलिंग करते रह चिनूक
बीजिंग. चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर जहां वह भारत के साथ बातचीत से सीमा विवाद को हल करने के लिए बैठकों में शामिल हो रहा है, तो दूसरी ओर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। लद्दाख में जारी विवाद के बीच अब चीन ने अक्साई चीन में अपनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तैनाती की है। उधर, चीन की इस हरकत पर नजर रखने के लिए भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर रातभर दौलत बेड ओल्डी और कराकोरम दर्रे के पास पेट्रोलिंग करते नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
चीन की हरकतों पर नजर रखने के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर ने सीमा के आसपास के इलाकों में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी। जहां चीन ने अक्साई चीन में अपनी सेना की तैनाती की है, वहीं, एक दिन पहले दोनों देशों के सैन्य अफसरों के बीच दौलतबेग ओल्डी में बैठक हुई थी।
चीन ने डेप्सांग में सेना की तैनाती की है। यहां पिछले दिनों 15000 से अधिक चीनी सैनिकों के तैनात होने की खबर है। वहीं, दूसरी ओर भारत ने भी इस क्षेत्र में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। भारत ने इस क्षेत्र में टी 90 युद्ध टैंकों की भी तैनाती की।
डेप्सांग में चीन की हरकतों पर चिनूक से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सैनिकों को जल्द से जल्द विवादित जगह पर पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, किसी भी स्थिति में हमला करने में सक्षम अपाचे हेलिकॉप्टर भी उड़ान भर रहे हैं।
इससे पहले दोनों देशों की सैन्य स्तर पर हुई बैठक में भारत ने अपने क्षेत्र में गश्त करने के मुद्दे को उठाया। चीनी सेना लगातार भारतीय सैनिकों के गश्त को रोकने की कोशिश करने में जुटी है। चीनी सेना ने डेप्सांग के दूसरी तरफ सैनिकों की भारी उपस्थिति के साथ टैंक और तोपों की भी तैनाती की है।
गलवान में हिंसा के बाद दोनों देशों के बीच कई स्तर की बातचीत हो चुकी है। जहां गलवान में चीन पीछे हट चुका है। लेकिन पैंगोंग में चीन पीछे हटने को तैयार नहीं है। यहां अभी भी गतिरोध बना हुआ है। चीन ने फिंगर 5 से फिंगर 8 तक अपनी सेना की तैनाती कर रखी है। पहले यहां भारतीय सेना गश्त करती थी।