- Home
- National News
- फेफड़े में शीशे चुभ रहे हैं, सांस लेना जंग लड़ने जैसा...कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की आपबीती
फेफड़े में शीशे चुभ रहे हैं, सांस लेना जंग लड़ने जैसा...कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की आपबीती
| Published : Mar 24 2020, 01:56 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:45 PM IST
फेफड़े में शीशे चुभ रहे हैं, सांस लेना जंग लड़ने जैसा...कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की आपबीती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
दुनिया में कोरोना की स्थिति : पूरी दुनिया में कोरोना के 3,81,739 केस सामने आ चुके हैं। 1,02,429 लोग ठीक हो चुके हैं। 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा चीन और इटली में लोग कोरोना संक्रमित हैं। जहां चीन में 81 हजार लोग संक्रमित हैं। 3277 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इटली में चीन से कम 63 हजार लोग ही संक्रमित हैं लेकिन मौत का आंकड़ा 6 हजार से ज्यादा पहुंच गया है।
211
तारा लंदन के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में रहती हैं।
311
तारा को एक हफ्ते पहले संक्रमण की शिकायत हुई। उन्हें एंटीबायोटिक्स आईबूप्रोफेन और पैरासिटामॉल लेने की सलाह दी गई।
411
तारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि आईबूप्रोफेन ने कोरोना वायरस को और भी घातक बनाने का काम किया है।
511
कोरोना वायरस से लड़ रहीं तारा ने बताया, आईसीयू में सांस लेने के लिए मेरे शरीर में कैथेटर लगाई गई है।
611
पहले मुझे एक दिन में करीब 6 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत थी। लेकिन अब धीरे-धीरे हालत में सुधार आ रहा है। अभी एक लीटर ऑक्सीजन ले रही हूं।
711
तारा ने बताया, वह अपने पति और दो बेटियों के साथ पोलैंड से लौटीं तो तबीयत खराब लगी। 11 दिन पहले उन्होंने डॉक्टरी सलाह ली थी। दोबारा टेस्ट कराया तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
811
तारा ने साफ शब्दों में कहा, कोरोना से निपटने के लिए खुद को आइसोलेट करना ही एकमात्र विकल्प है। खुद को आइसोलेट करके ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
911
भारत में कोरोना की स्थिति : भारत में कोरोना के 508 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। जहां 97 मरीज अब तक संक्रमित हैं। जबकि केरल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 95 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि तमाम कवायदों के बाद भी 24 घंटे में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं।
1011
पाकिस्तान सहित भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना की स्थिति : पाकिस्तान की हालत भारत से ज्यादा खराब है। यहां 875 मामले सामने आ चुके हैं। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी की मौत की नहीं हुई है। बाग्लादेश में कोरोना के 33 मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। भूटान में कोरोना के सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। अफगानिस्तान में कोरोना के 42 मामले सामने आ चुके हैं। इससे 1 की मौत हो चुकी है। श्रीलंका में कोरोना के 97 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है।
1111
तारा ने बताया, डॉक्टर-नर्स बिना थके लगातार काम कर रहे हैं।