- Home
- National News
- डूब गईं कारें, घरों में घुसा पानी...कच्छ के मांडवी में 24 घंटे में 10 इंच बारिश, चौंकाने वाली हैं Photos
डूब गईं कारें, घरों में घुसा पानी...कच्छ के मांडवी में 24 घंटे में 10 इंच बारिश, चौंकाने वाली हैं Photos
गांधीनगर. गुजरात में भारी बारिश लगातार जारी है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। गुजरात के मंडावी में पानी ही पानी नजर आ रहा है। राज्य के 16 जिले बारिश से प्रभावित हैं। 24 घंटे में गुजरात के कल्याणपुर में सबसे ज्यादा 7 इंच बारिश हुई है। सोमवार सुबह कच्छ के अबडासा, मुंद्रा, गांधीधाम, नखत्राणा समेत कई इलाकों में भी बारिश हुई।
- FB
- TW
- Linkdin
तेज बारिश की वजह से कई कारें डूब गईं। घरों में पानी भर गया। रविवार को पुलिस और सिविल हॉस्पिटल के क्वार्टर में भी पानी घुस गया था। इसके बाद 16 कर्मचारियों को दूसरे जगह जाना पड़ा था।
मांडवी शहर में सड़कों पर तो पानी भरा ही, साथ ही गलियों में पानी भर गया।
मांडवी तालुका नदी भारी बारिश के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा। तस्वीर में पानी का तेज प्रवाह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी कितना तेज था।
मांवडी में जो घर निचले इलाके में थे, उसमें भी पानी भर गया। यह तस्वीर वहीं की है।