- Home
- National News
- Tejas : 2,222 किमी/घंटा की स्पीड....वायुसेना को मिलेंगे ये 83 खतरनाक स्वदेशी विमान, जानिए इसकी खासियत
Tejas : 2,222 किमी/घंटा की स्पीड....वायुसेना को मिलेंगे ये 83 खतरनाक स्वदेशी विमान, जानिए इसकी खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पीएम की अध्यक्षता वाली CCS ने आज भारतीय वायुसेना के बेड़े के स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए तेजस को मजबूत करने के लिए लगभग 48,000 करोड़ रुपए के सबसे बड़े स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी दे दी। यह सौदा भारतीय रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए एक गेम-चेंजर होगा
तेजस की खासियतें :
एलसीए तेजस पूरी तरह स्वदेशी विमान है। इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था। तेजस राफेल की तरह सिंगल सीटर विमान है। जबकि ट्रेनी विमान 2 सीटर है।
तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइल दागने में सक्षम है। वहीं, इसमें एंटीशिप मिसाइल, बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं। तेजस एक बार में 54 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसमें इजरायल का मल्टी मोड रडार सिस्टम लगा है। यह दुश्मन को आसानी से चकमा भी दे सकता है।
तेजस की स्पीड 2222 किमी प्रति घंटा है। तेजस 13500 किलोग्राम वजन ले जा सकता है। तेजस 43.5 फीट लंबा और 14.9 फीट ऊंचा है। यह हल्का और आकार में भी छोटा है। इससे यह क्लोज कॉम्बेट में मदद करता है।
तेजस में 6 तरह की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं। इसमें डर्बी, पाइथन-5, आर-73, अस्त्र, असराम, मेटियोर, 2 तरह की हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें ब्रह्मोस एनजी और एंटी रेडिएशन मिसाइल और ब्रह्मोस-एनटी शिप मिसाइल तैनात की जा सकती हैं।
तेजस में लेजर गाइडेड बम, गाइडड बम और क्लस्टर हथियार भी लगाए जा सकते हैं। मल्टी रोड रडार सिस्टम तेजस खतरनाक है।
भारत को क्यों पड़ी तेजस की जरूरत?
तेजस एक मल्टी-रोल फाइटर है जिसमें कई महत्वपूर्ण क्षमताएं हैं। इससे भारत की वायु सेना और मजबूत होगी। इसके अलावा यह मिग-21 का एक बेहतर विकल्प भी साबित होगा। मिग-21 काफी पुराना हो चुका है। इसलिए भारतीय वायु सेना को अंदाजा हो गया था कि नए लड़ाकू विमान की जरूरत पड़ेगी। इसलिए तेजस की तैयारी 1980 में ही शुरू कर दी गई थी। 4 जनवरी 2001 को तेजस ने अपनी पहली उड़ान भरी थी।