असली-नकली और दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में कुछ बातें जान लीजिए
First Published Jan 13, 2021, 12:27 PM IST
शराब से जुड़ी शॉकिंग स्टोरी की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से करते हैं। यहां के बागचीनी थाना क्षेत्र के विसंगपुरा-मानपुर इलाके में नकली यानी केमिकल से बनी सस्ती शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई। यह वही गांव हैं, जहां की महापंचायत ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। अब आपको बता दें कि देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इनमें से बिहार, गुजरात, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप और नगालैंड में शराब बंदी है। बाकी जो राज्य बचते हैं, वहां हर साल 600 लीटर शराब पी जाती है। देश का एक तिहाई पुरुष शराब पीता है। जहां शराबंदी है, वहां अवैध शराब का बिकती है। आगे पढ़ते हैं शराब से जुड़े कुछ फैक्ट्स....

पहले आपको बता दें कि नकली शराब केमिकल जैसे स्प्रिट आदि से बनाई जाती है। यह आधे से भी कम रेट में मार्केट में खपाई जाती है। वहीं, देसी शराब में मिथाइल अल्कोहल होता है। इसे पीने से इंसान की ऑप्टिक नर्व डैमेज हो जाती है। हार्ट और लीवर भी फेल हो सकता है।
(यह अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का पोस्टर है, जिसमें शराब की लत को दिखाया गया था)

शराब की लत भले बेकार चीज हो, लेकिन इससे सरकार का खजाना खूब भरता है। केंद्र सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी से 2019-20 में करीब 1,75,501.42 करोड़ रुपये की आमदमी की।
(फोटो क्रेडिट-EPA)
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?