- Home
- National News
- 43 दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 से 81 तक पहुंची, Photos में देखें भारत में वायरस का प्रभाव
43 दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 से 81 तक पहुंची, Photos में देखें भारत में वायरस का प्रभाव
नई दिल्ली. कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दी गई है। भारत में कोरोना से कर्नाटक के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। आंकड़ों की बात करें तो भारत में 12 मार्च तक 75 मामले सामने आए थे। 13 मार्च को तीन जगहों केरला से 2, कर्नाटक से 1 और महाराष्ट्र से 3 नए मामले सामने आए। इस तरह अब भारत में कोरोना से कुल 81 व्यक्ति संक्रमित हैं।भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया। 30 जनवरी को 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। इसके बाद 3 मार्च को 5, 5 मार्च को 29, 8 मार्च को 34, 10 मार्च को 44, 11 मार्च को 60 और 12 मार्च को 74 मामले सामने आए। यानी 42 दिन में कोरोना का केस 1 से 81 पर पहुंच गया। कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। दुनिया में सबसे पहला मामला 31 दिसंबर 2019 को सामने आया। दुनिया के 114 देश के 1,18,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। कोरोना वायरस का भारत में क्या प्रभाव है, इसकी कुछ तस्वीरे दिखाते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin