- Home
- National News
- कोरोना को भारत से भगाने के लिए रखी गई पार्टी, कुल्हड़ में बंटेगा गोमूत्र, मारक भजनों का भी पाठ
कोरोना को भारत से भगाने के लिए रखी गई पार्टी, कुल्हड़ में बंटेगा गोमूत्र, मारक भजनों का भी पाठ
नई दिल्ली. नोवल कोरोना वायरस से इस वक्त भारत में कोहराम मचा हुआ है। चीन में फैले इस जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं निकला है। वहीं भारत में दिल्ली समेत कई राज्यों में अब तक 70 कोरोना मरीजों के केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस को भगाने के लिए हिंदू महासभा भी आगे आ गई है। महासभा भारत से कोरोना वायरस को भगाने और बचाव के लिए गौमूत्र पार्टी आयोजित कर रही है। इस पार्टी का आयोजन 14 मार्च को है।
| Published : Mar 13 2020, 06:59 PM IST / Updated: Mar 13 2020, 07:10 PM IST
कोरोना को भारत से भगाने के लिए रखी गई पार्टी, कुल्हड़ में बंटेगा गोमूत्र, मारक भजनों का भी पाठ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
सोशल मीडिया पर हिंदूमहासभा की इस अनोखी पार्टी की तस्वीरें और आयोजन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फेसबुक पर पार्टी आयोजन के पोस्टर भी वायरल हो रहे हैं। हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा, "जैसे हम टी पार्टी आयोजित करते हैं...उसी तरह हमने गौमूत्र पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है......जिसमें हम लोगों को कोरोना वायरस के बारे में बताएंगे।" भारत में कोरोना वायरस के 70 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
26
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब वो कोरोना को भगाने के लिए गौमूत्र पार्टी कर रहे हैं जिससे लोग इस जानलेवा वायरस के बारे में जान सकें।
36
चीन के बाद अब भारत में भी कोरोना का डर फैल गया है और दिल्ली में इसका खौफ पैदा हो गया है। ऐसे में स्वामी ने कोरोना से बचने के लिए शनिवार को दिल्ली में इस अनोखी पार्टी का आयोजन किया है।
46
गोमूत्र पार्टी के बारे में स्वामी चक्रपाणि ने कहा, " देश में कोरोनावायरस का खौफ बढ़ रहा है लेकिन हमारी जीवन पद्धति में ही इससे बचने का उपाय है। कोरोनावायरस से निपटने के लिए हम दिल्ली में एक गोमूत्र पार्टी का आयोजन कर रहे हैं जहां पहले हवन होगा, फिर कुल्हड़ में गोमूत्र पिलाया जाएगा। उसके बाद मारक और शक्तिशाली भजनों का पाठ किया जाएगा।"
56
गोमूत्र से कोरोना वायरस ठीक होने की बात पर स्वामी ने कहा,"गोमूत्र में 32 तरह के ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को ठीक रखते हैं। गोमूत्र के सेवन के बाद कोरोना होगा ही नहीं, यदि किसी को कोरोना हो जाए तो गोमूत्र के सेवन से धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। गोमूत्र में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की ताकत होती है, यह शास्त्रों में भी लिखा है, हमारी कई देशों में शाखाए हैं, पूरे भारत में हम इस तरह की पार्टी करेंगे और कोरोना से बचाव की तैयारी करेंगे।"
66
स्वामी ने कहा कि, जैसे चीन में महामारी के हालत हो गए हैं, हम नहीं चाहते थे कि कोरोना से भारत में भी ऐसे हालात पनपें। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय अपनाने पर जोर दिया जाएगा।