- Home
- National News
- देश भर में फ्रंटलाइनर्स और बुजुर्गों को दिए जा रहे प्रिकॉशनरी डोज, देखें वैक्सीनेशन सेंटरों की तस्वीरें...
देश भर में फ्रंटलाइनर्स और बुजुर्गों को दिए जा रहे प्रिकॉशनरी डोज, देखें वैक्सीनेशन सेंटरों की तस्वीरें...
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Covid 19) के बीच देश में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक वाले उन लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज (Precautionary Dose) लगनी शुरू हुई, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। इन डोज के लिए करीब एक करोड़ से अधिक हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को एसएमएस भेजे गए थे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए वैक्सीन के तीसरे डोज लगाने का शुभारंभ किया।
बिहार में इन ड्राइव प्रिकॉशनरी डोज भी लगाए जा रहे हैं। यहां 60 से अधिक उम्र वाले पात्र व्यक्तियों को कार में बैठकर वैक्सीन लगाने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा रही है।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी प्रिकॉशनरी डोज सुबह 10 बजे से लगने शुरू हुए। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि इस तीसरे डोज का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। देश में करीब 1 करोड़ लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लिए कल ही एसएमएस भेजे गए थे।
तेलंगाना में भी सोमवार से कोविड 19 (COVID19) वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज दी जा रही है। हैदराबाद के सरकारी यूनानी अस्पताल स्थित वैक्सीन सेंटर में तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने जाकर तीसरी डोज का शुभारंभ किया।
तमिलनाडु में भी कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच तीसरी डोज लगाना आज से शुरू हुआ। यहां को-मॉर्बिडिटी वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को COVID19 वैक्सीन प्रिकॉशनरी डोज दी गई। चेन्नई के एक सेंटर में पुलिसकर्मियों से इस अभियान की शुरुआत हुई।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के गांधी नगर अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए Covid 19 वैक्सीन के प्रिकॉशनरी डोज अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.