- Home
- National News
- Photos : आतंकियों की तड़तड़ाती गोलियों से मासूम को जवान ने बचाया, मां के पास पहुंचा तो ऐसे हुआ खुश
Photos : आतंकियों की तड़तड़ाती गोलियों से मासूम को जवान ने बचाया, मां के पास पहुंचा तो ऐसे हुआ खुश
श्रीनगर. कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। उसके साथ 3 साल का मासूम भी था, जिसे सुरक्षा बलों ने बचा लिया। जिस जवान ने मासूम को गोलियों के बीच से बचाया, उन्होंने बताया कि किस हालात में मासूम फंसा हुआ था और उसे बचाना कितना मुश्किल था? बता दें कि सोपोर आतंकी हमले में 1 जवान शहीद हो गया और 1 नागरिक की भी मौत हो गई।
- FB
- TW
- Linkdin
सुरक्षा बल के जवान इम्तियाज हुसैन ने बताया, आतंकी हमले में हमारे तीन जवान खून से लथपथ पड़े थे। हम उन्हें उठा रहे थे। पास में एक सिविलियन भी पड़ा था। पास ही एक तीन साल का मासूम रो रहा था।
इम्तियाज हुसैन ने बताया, उस वक्त सामने से फायरिंग हो रही थी। आतंकी मस्जिद की ऊपर वाली मंजिलों से फायरिंग कर रहे थे।
हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि आतंकियों का व्यू ब्लॉक करना। जिससे बच्चे को वहां से उठाया जा सके।
आतंकियों के व्यू को ब्लॉक करने के लिए सुरक्षा बलों ने सारी गाड़ियां वहां लगा दीं। इसके बाद ही बच्चे को वहां से उठाकर ले जाया गया।
बच्चा अपने दादा के साथ कार से जा रहा था। सामने की तरफ से जब फायरिंग हुई तो हमारे तीन जवान घायल हुए और गाड़ी में जा रहे बच्चे के दादा को गोली लगी।
आतंकी हमले में मारे गए शख्स को आखिरी विदाई देते लोग।
जनाजे में शामिल स्थानीय लोग।