- Home
- National News
- दिल्ली दंगे में इसने अपना दोस्त को खो दिया, लाश लेने के लिए अस्पताल पहुंचा तो ऐसे रोने लगा
दिल्ली दंगे में इसने अपना दोस्त को खो दिया, लाश लेने के लिए अस्पताल पहुंचा तो ऐसे रोने लगा
| Published : Feb 28 2020, 12:24 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 07:52 PM IST
दिल्ली दंगे में इसने अपना दोस्त को खो दिया, लाश लेने के लिए अस्पताल पहुंचा तो ऐसे रोने लगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
145
आंखों में आंसू लिए शख्स का नाम शहजाद है। यह जीटीबी अस्पताल के सामने अपने दोस्त मोहसिन अली का शव लेने के लिए खड़ा है। दंगी में शहजाद ने अपने दोस्त को खो दिया।
245
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली हिंसा में 82 लोगों को गोली लगी, जिसमें 21 की मौत हो गई।
345
पुलिस ने अब तक मृतकों और घायलों समेत 250 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है।
445
दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या 38 तक पहुंची, 29 शवों की पहचान हुई।
545
हिंसा स्थल से 350 से ज्यादा इस्तेमाल किए कारतूस मिले।
645
जांच के दौरान 0.32 मिमी, 0.9 मिमी और 0.315 मिमी कैलिबर के कारतूस मिले।
745
हिंसा वाली जगह से खिलौने वाले बंदूक के भी कारतूस मिले। (हिंसा में मारे गए मुदस्सिर खान का बेटा)
845
छापेमारी के दौरान पुलिस को तलवार और पेट्रोल बम भी मिले।
945
छोटे अपराधियों ने बेरोजगारों को देशी पिस्तौल और गोलियां बांटी।
1045
दिल्ली हिंसा में स्थानीय अपराधियों के शामिल होने की आशंका।
1145
मौजपुर के लोगों ने बताया, इधर से भागते हुए कुछ लोग आए, बाहर के लोग घर में घुस गए।
1245
मौजपुर के लोगों ने कहा, हिंसा में स्थानीय लोग (मौजपुर के लोग नहीं थे) नहीं थे।
1345
मौजपुर के लोगों ने बताया, पत्थर के आगे कौन टिके, ऐसा पत्थर मारा की तीसरी मंजिल पर पुहंचा।
1445
मौजपुर के लोगों ने कहा, हम लोग यहीं पैदा हुए, यहीं पर मरेंगे।
1545
मौजपुर के लोगों ने कहा, जिन लोगों ने पत्थर मारा, आज तक उन्हें यहां नहीं देखा।
1645
दंगाइयों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा, फिर लूट-पाट शुरू कर दी- चश्मदीद।
1745
लूट-पाट की, फिर पेट्रोल छिड़कर हमारी गाड़ियां, दुकान, घर सब जला डाला- चश्मदीद।
1845
चश्मदीदों के मुताबिक, जब भीड़ नीचे हमारी दुकानें जलाने लगी तो हम छत की ओर भागे।
1945
पुलिस या सुरक्षा बल के कोई भी जवान दंगाईयों को रोकने के लिए मौजूद नहीं था- चश्मदीद।
2045
दिल्ली के गंगा विहार की एक गली से कुछ लोग चले गए हैं, कई घरों में ताला लगा हुआ है। (तस्वीर- अंकित शर्मा का शव ले जाते हुए)