- Home
- National News
- डराने वाली हैं उपद्रव की Photos, अब पुलिस की बारी! इस प्लान के तहत एक-एक उपद्रवी को दबोचने की तैयारी
डराने वाली हैं उपद्रव की Photos, अब पुलिस की बारी! इस प्लान के तहत एक-एक उपद्रवी को दबोचने की तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो फुटेज खंगाल रही है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सभी मोबाइल और वीडियो फुटेज को स्कैन कर रही है। क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को पहचान की प्रक्रिया में मदद करने के लिए कहा गया है।
मोबाइल क्लिप के जरिए पकड़े जाएंगे उपद्रवी
लालकिला, मध्य दिल्ली, मुकरबा चौक और नांगलोई में जहां पर गड़बड़ी थी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं। पुलिस टीम पर हमला करने वालों और लाल किले की प्राचीर पर चढ़ने वालों के मोबाइल वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान की जाएगी।
26 जनवरी के दिन क्या-क्या हुआ?
कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने उन्हें तीन रास्तों से ट्रैक्टर मार्च निकालने की अनुमति दे दी। शर्त थी कि जवानों की परेड होने बाद 12 बजे से किसान दिल्ली में तीन तय रास्तों से दाखिल हो सकते हैं, लेकिन किसानों ने तय शर्त तोड़ दी।
किसानों ने कौन-कौन सी शर्त तोड़ी?
पहला तो वे तय वक्त से पहले ही दिल्ली में दाखिल हुए, दूसरा वे तय रास्तों के अलावा दूसरे रास्तों से आए। ऐसे में पुलिस और किसानों के बीच विवाद हुआ। किसानों ने कई जगहों पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। ITO पर किसानों ने पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी लालकिले तक पहुंच गए और वहां पर अपना झंडा फहराया।
लाल किला पर कौन सा झंडा लगाया गया?
प्रदर्शनकारियों ने लाल किला पर जो झंडा लगाया वह धार्मिक ध्वज 'निशान साहिब' था। सिख धर्म में निशान साहिब को पवित्र ध्वज माना जाता है। यह त्रिकोणीय ध्वज कपास या रेशम के कपड़े का बना होता है। इसमें खंडा चिह्न भी होता है। यह नीले रंग से बना होता है। ध्वजडंड के कलश पर छपा खंडा इस बात का प्रतीक है कि सिख के अलावा किसी भी धर्म का व्यक्ति धार्मिक स्थल में प्रवेश कर सकता है।
उपद्रवियों ने 8 बसों के अलावा 17 गाड़ियों में तोड़फोड़ की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की 8 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रैक्टर से टक्कर मारी। शीशे भी तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने आम आदमियों की 17 गाड़ियों को भी निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस के करीब 300 बैरिकेड्स को तोड़ दिए।
अमेरिका ने अपने कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा पर अमेरिका ने दिल्ली में काम करने वाले अपने कर्मियों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के काम करने वाले लोगों से कहा कि जिन जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं, वहां से दूर ही रहें। वे किसी भी बड़े समूह, विरोध या प्रदर्शन के आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।