- Home
- National News
- नाले में मिलीं 2 और लाशें, मौत का आंकड़ा 36 तक पहुंचा, दिल्ली में ऐसे शुरू हुई हिंसा
नाले में मिलीं 2 और लाशें, मौत का आंकड़ा 36 तक पहुंचा, दिल्ली में ऐसे शुरू हुई हिंसा
| Published : Feb 27 2020, 12:22 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 11:20 AM IST
नाले में मिलीं 2 और लाशें, मौत का आंकड़ा 36 तक पहुंचा, दिल्ली में ऐसे शुरू हुई हिंसा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने घर की छत पर हिंसा के लिए सामान इकट्ठा किया। हालांकि आरोपों पर पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसपर एक्शन लिया जाना चाहिए। अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो एक्शन जल्द से जल्द होना चाहिए।
211
अब तक हिंसा फैलाने वालों में जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनमें से 106 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
311
दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस एस. मुरलीधर का ट्रांसफर हो गया है।
411
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है। 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी समेत करीब 200 लोग जख्मी हुए हैं।
511
हिंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने लोगों से शांति-भाईचारे की अपील की।
611
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद कई लोग घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जा रहे हैं।
711
कैसे हुई हिंसा की शुरुआत? शाहीनबाग में सीएए के विरोध में करीब 2 महीने से ज्यादा वक्त से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। रविवार की सुबह कुछ महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर होते-होते मौजपुर में भी कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाम को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, वह दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे। वे भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने लिखा, सीएए के समर्थन में मौजपुरा में प्रदर्शन। मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने। कद बढ़ा नहीं करते। एड़ियां उठाने से। सीएए वापस नहीं होगा। सड़कों पर बीबियां बिठाने से।' भाजपा समर्थकों के सड़क पर उतरने के बाद मौजपुर चौराहे पर ट्रैफिक दोनों तरफ से बंद हो गया है। समर्थन में लोग सड़कों पर बैठ गए हैं। इसी दौरान सीएए का विरोध करने वाले और समर्थन करने वाले दो गुटों में पत्थरबाजी हुई। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई।
811
पुलिस को जांच में पता चला कि हिंसा फैलाने वालों में कई लोकल गैंग के लोग थे।
911
यूपी बॉर्डर से हथियार लाने का भी शक है।
1011
व्हाट्सएप के जरिए बताया जा रहा था कि कहां आगजनी करनी है।
1111
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हिंसा भड़काई जा रही थी।