- Home
- National News
- ट्रम्प 'सोने' की थाली में खाएंगे खाना, 'चांदी' के कप में पीएंगे चाय, ऐसे होगा भव्य स्वागत
ट्रम्प 'सोने' की थाली में खाएंगे खाना, 'चांदी' के कप में पीएंगे चाय, ऐसे होगा भव्य स्वागत
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए खास तैयारी की गई है। ट्रम्प और मेलानिया की दिल्ली यात्रा के लिए 'ट्रम्प कलेक्शन' गोल्ड एंड सिल्वर प्लेटेड टेबलवेयर बनाए गए हैं। ट्रंप कलेक्शन के निर्माता अरुण पाबूवाल ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के खाने के लिए स्पेशल टेबल वेयर डिजाइन किए गए हैं। इससे पहले भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा समेत अमेरिका के दो राष्ट्रपतियों के लिए टेबल वेयर डिजायन किए गए थे। ये तीसरा मौका है।
16

डोनाल्ड ट्रम्प आगरा भी जाएंगे। आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा, हम लोगों को 15 फरवरी को पता चला की अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आ रहे हैं। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर का काम आज शाम तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। काम अभी भी चल रहा है। यूपी सरकार ने हमें 3000 आर्टिस्ट भेजे हैं। इसके अलावा खेरिया एयरपोर्ट पर 300 आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
26
अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के तहत निगम द्वारा 500 से अधिक कैमरे और एचडी विजन कैमरा जीसीए स्टेडियम में लगाए गए हैं। एयरपोर्ट से गांधी आश्रम, गांधी आश्रम से लेकर साबरमती के रास्ते चिम्नाभाई ब्रिज तक, स्टेडियम के अलावा भट कोटेश्वर, इंदिराब्रिज और एयरपोर्ट के सभी कैमरों का निरीक्षण किया गया है। जो भी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं या तकनीकी खामियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है।
36
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं। यहां वे 24 फरवरी को अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के आगरा दौरे पर उनके साथ नहीं जाएंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि पीएम मोदी भी उनके साथ आगरा जा सकते हैं।
46
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे से पहले मोटेरा स्टेडियम पर एयर पेट्रोलिंग की गई।
56
500 से अधिक कैमरों को स्थापित करने के बाद, तीन अलग-अलग स्थानों या एक स्थान पर सभी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। रूट पर लगाए गए निगम के कैमरों की निगरानी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पूरे स्टेडियम में लगे कैमरों के जरिए हर कोने में नजर रखी जाएगी।
66
मोटेरा स्टेडियम तक पीएम मोदी और उनका रोड शो है। इसके बाद ट्रम्प 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां से ट्रम्प सीधे आगरा जाएंगे।
Latest Videos