- Home
- National News
- अमृतसर का दशहरा: एक साल बाद फिर ताजा हुए जख्म, मौत के मुंह में समा गई थीं 60 जिंदगियां
अमृतसर का दशहरा: एक साल बाद फिर ताजा हुए जख्म, मौत के मुंह में समा गई थीं 60 जिंदगियां
| Published : Oct 08 2019, 08:56 AM IST
अमृतसर का दशहरा: एक साल बाद फिर ताजा हुए जख्म, मौत के मुंह में समा गई थीं 60 जिंदगियां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
अमृतसर के जौड़ा फाटक के पास दशहरा के आयोजन पर रावण जलाया जा रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर लोग खड़े थे। तभी अचानक ट्रेन आ गई और पलभर में वहां लाशों का ढेर लग गया।
26
पठानकोट से आ रही डीएमयू ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े सभी लोगों को रौंद दिया था। और ट्रैक के इर्द-गिर्द लाशें ही दिखाई दे रही थीं।
36
चश्मदीदों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी कि कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि ऐसे कैसे हो गया। लोग पटाखों की आवाज और रावण दहन की रोशनी के बीच ट्रैक पर पड़ी लाशों में अपनों को ढूंढ रहे थे।
46
यह दर्दनाक हादसा 19 अक्टूबर 2018 को हुआ था। हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि पल भर में क्या से क्या हो गया।
56
एक साल बीत जाने के बाद भी यह हादसा लोगों के जेहन में बना हुआ है। इस हादसे के बाद पूरे देश के लोगों ने दुख व्यक्त किया था। घटना की जांच भी हुई। रेलवे से लेकर सरकार तक सक्रिय हुई और पीड़ित परिवारों को सांत्वनाएं दी गईं थी।
66
देश फिर से दशहरा के पर्व में डूबा हुआ है तो पीड़ित परिवारों के लिए यह किसी डरावने सपने जैसा है कि उस दिन कैसे सब कुछ खत्म हो गया था।