- Home
- National News
- अर्पिता से मिलने कौन कौन आता था घर, बंगाल में एक बड़े काम को अंजाम देने के लिए जमीन ढूंढ चुकी थी पार्थ की GF
अर्पिता से मिलने कौन कौन आता था घर, बंगाल में एक बड़े काम को अंजाम देने के लिए जमीन ढूंढ चुकी थी पार्थ की GF
Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की हिरासत 3 अगस्त तक है। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों से लगातार पूछताछ कर रहा है। इसी बीच, ईडी की टीम ने अर्पिता के बेलघोरिया वाले घर पर एक बार फिर रेड मारी। ईडी के अफसरों ने अर्पिता के क्लब टाउन हाइट्स वाले घर में छापा मारा, जहां अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट हैं।

दरअसल, ईडी के अफसरों ने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला ताकि ये पता लगाया जा सके कि अर्पिता से मिलने उसके घर पर कौन-कौन लोग आते थे। इसके साथ ही ईडी ने विजिटर रजिस्टर को भी चेक किया।
ईडी की टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर अर्पिता मुखर्जी से मिलने कौन-कौन और कहां से आते थे। बता दें कि अर्पिता का संपर्क पॉलिटिशियन के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी था। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उससे मिलने कौन-कौन लोग आते थे।
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी ने भले ही अपने करियर में छोटे-मोटे रोल ही किए लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे। दरअसल, अर्पिता मुखर्जी बंगाल में फिल्मसिटी बनाने का सपना देखती थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके लिए नादिया में जमीन भी देख रखी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में अर्पिता ने बताया कि फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें लगता था कि बंगाल में भी बॉलीवुड की तरह एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री होनी चाहिए। इसके लिए अर्पिता काफी मेहनत भी कर रही थी। लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार हो गई।
वैसे, अर्पिता ने 2008 से 2014 के बीच कुछ बंगाली और उड़िया फिल्मों में काम किया है। अर्पिता ने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। अर्पिता ने बांग्ला के मशहूर एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ भी काम किया है।
अर्पिता मुखर्जी ने अब तक 6 उड़िया फिल्मों में काम किया है। इनमें सुवेंदु स्वैन के डायरेक्शन में बनी 'बंदे उत्कल जननी' और अशोक पति की 'प्रेम रोगी' भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 2010 में अनुभव मोहंती के साथ फिल्म 'मु काना एते खराप और 2011 में 'केमिटी ए बंधन' में भी काम किया है।
अर्पिता की बांग्ला फिल्मों की बात करें तो इनमें 'भूत इन रोजविल', 'जीना द एंडलेस लव', 'बिदेह खोजें रवींद्र', 'मामा भगने' और 'पार्टनर' शामिल हैं। हालांकि, 2014 के बाद उन्होंने किसी मूवी में काम नहीं किया।
दरअसल, पार्थ चटर्जी से मुलाकात और नजदीकियां बढ़ने के बाद अर्पिता मुखर्जी नकतला में उदयन संघ की दुर्गा पूजा की ब्रांड एंबेसडर बन गई थीं। वो कई बार पार्थ चटर्जी और ममता बनर्जी के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी देखें :
लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स
क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.