- Home
- National News
- Election Result 2022: चार राज्यों में जीत मिली तो पार्टी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी, फूलों की बारिश से हुआ स्वागत
Election Result 2022: चार राज्यों में जीत मिली तो पार्टी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी, फूलों की बारिश से हुआ स्वागत
- FB
- TW
- Linkdin
चार राज्यों के चुनाव में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। पार्टी ऑफिस में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
प्रधानमंत्री पार्टी ऑफिस में बने मंच की ओर बढ़े तो रास्ते में उनपर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की गई। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और मंच पर पहुंचे। मंच पर पहले से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री का बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की गई। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पार्टी ऑफिस के छत पर जाकर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
चार राज्यों में मिली जीत के बाद कार्यकर्ता गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यकर्ताओं ने पार्टी और प्रधानमंत्री के लिए खूब नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि पंजाब के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में पार्टी का झंडा बुलंद किया है इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। पंजाब में बीजेपी एक शक्ति के रूप में उभर रही है। सीमावर्ती राज्य होने के नाते पंजाब को अलगाववादी राजनीति से सतर्क रखने का काम बीजेपी का कार्यकर्ता जान की बाजी लगाकर भी करता रहेगा।
संबोधन की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है। ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है। मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं।