- Home
- National News
- महाराष्ट्र में किसानों की 180 किमी लंबी रैली, नासिक से मुंबई के लिए पैदल निकले 21 जिलों के किसान
महाराष्ट्र में किसानों की 180 किमी लंबी रैली, नासिक से मुंबई के लिए पैदल निकले 21 जिलों के किसान
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नतीजे गंभीर होंगे। पवार ने कहा कि सरकार को किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
बता दें कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। सरकार से कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
सरकार और किसान संगठनों के बीच 12 दौर की मीटिंग हो चुकी है। सरकार कानूनों को डेढ़ साल होल्ड पर रखने को भी तैयार है, लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने पर अड़े हैं।
26 जनवरी को किसानों ने नई दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि साल में 365 दिन हैं, इसलिए किसानों को गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाई रखना चाहिए।
(सभी फोटो नासिक से मुंबई के लिए रवाना रैली के)
इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन के पीछे कोई अदृश्य शक्ति काम कर रही है, जो नहीं चाहती कि समस्या का समाधान निकले।