मुंबई हमला: 5 आंखों देखी कहानियां, 11 साल बाद भी वो मंजर याद कर डर जाते हैं ये लोग
| Published : Nov 25 2019, 02:12 PM IST / Updated: Nov 25 2019, 02:25 PM IST
मुंबई हमला: 5 आंखों देखी कहानियां, 11 साल बाद भी वो मंजर याद कर डर जाते हैं ये लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
वीजू चौहान 26 नवंबर की रात कामा एंड एल्बलेस हॉस्पिटल में लेबर पेन के कारण भर्ती थीं तभीं हथियारों से लैस दो आतंकवादी इमारत के गलियारे में घुस गए। इसी बीच वीजू ने अपनी बेटी तेजस्विनी को चुपके से जन्म दिया। वो बताती है, "हमें नहीं लगा था कि जिंदा बचेंगे, नर्स ने बहुत अच्छे से देखभाल की और हमें बचा लिया।"
210
वीजू की बेटी को लोग प्यार से "गोली" कह कर बुलाते है। गोली अब 10 साल की हो गई है हर साल उसका जन्मदिन मनाते वक्त उसकी मां को वो लम्हा याद आ जाता है जन्मदिन का केक काटते वक्त वीजू उन परिवारों को याद करती है जिन्हें उस हमले की चपेट में आने से बचाया नही जा सका।
310
फाइव स्टार ताज पैलेस होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय उस वक्त होटल में ही थे जब आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकवादियों ने धमाके किए, लोगों को बंधक बनाया और 30 लोगों की जान ले ली। ओबेरॉय समेत दूसरे होटल कर्मचारी लोगों को बचाने में जुटे रहे हेमंत ओबेरॉय कहते हैं, "हमने हर मेहमान को बचाने की कोशिश जैसे वो हमारे घर में हों हम रास्तों को अच्छे से जानते थे तो हम उन्हें एक जगह ले जाने में जुटे रहे।"
410
फाइव स्टार ताज पैलेस होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय उस वक्त होटल में ही थे जब आतंकवादियों ने हमला किया। आतंकवादियों ने धमाके किए, लोगों को बंधक बनाया और 30 लोगों की जान ले ली। ओबेरॉय समेत दूसरे होटल कर्मचारी लोगों को बचाने में जुटे रहे। हेमंत ओबेरॉय कहते हैं, "हमने हर मेहमान को बचाने की कोशिश जैसे वो हमारे घर में हों हम रास्तों को अच्छे से जानते थे तो हम उन्हें एक जगह ले जाने में जुटे रहे।"
510
निर्मला पोन्नुदुरई की शादी होने वाली थीं जब दो हमलावरों ने मुंबई के मुख्य स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 52 लोगों की जान ले ली। पोन्नुदुरई कहती हैं, "ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो लगा जैसे पटाखों की आवाज हो मैंने महसूस किया कि बहुत गर्मी मेरे शरीर में आ गई है और मेरे पूरे चेहरे पर खून फैल गया है वहां बहुत धुआं और अफरातफरी थी।"
610
निर्मला के सिर और दिमाग में छर्रे घुस गए थे एक भले इंसान ने उन्हें हाथ वाले ठेले में रख कर अस्पताल पहुंचाया वो बताती हैं, "मैं चाहती थी कि शादी तय समय पर ही हो इसलिए चेन्नई चली गई 30 नवंबर को मैंने शादी की, दिमाग में छर्रे को निकालने के लिए उसके बाद ऑपरेशन हुआ उसके बाद छह महीने तक मेरा चेहरा लकवे का शिकार रहा।"
710
सौरभ मिश्रा अपने दोस्त के साथ लियोपोल्ड कैफे में बीयर का मजा ले रहे थे तभी दो बंदूकधारियों ने ग्रेनेड फेंका और फायरिंग शुरू कर दी। विदेशियों समेत 10 लोग मारे गए सौरभ याद करते हैं, "मैं टा टा टा आवाज सुन सकता था और तभी मुझे अहसास हुआ कि मुझे गोली लगी है। लोग टेबल के नीचे घुस गए लेकिन मै बाहर सड़क पर आ गया।"
810
सौरभ टैक्सी में और अस्पताल जाते वक्त यही सोच रहे थे कि वो नहीं बचेंगे। गोली ने उनके फेफड़ों को छुआ था लेकिन उसे नुकसान नहीं पहुंचाया था। ऑपरेशन कर उसे तुरंत निकाल दिया गया। अस्पताल में हर तरफ शव थे और उनका नाम भी मरने वालों की सूची में डाल दिया गया। एक टीवी चैनल का पत्रकार तो उनके मां बाप का इंटरव्यू करने भी पहुंच गया था।
910
दिव्या सालसकर पुलिस अधिकारी विजय सालसकर की बेटी दिव्या उस वक्त 21 साल की थीं जब आतकंवादियों का पीछा करते उनके पिता की गोलीबारी में मौत हो गई। वो बताती हैं, "शुरुआत में तो मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो अब मेरे आसपास नहीं हैं पहले मैं दुनिया से नाराज थी लेकिन धीरे धीरे बीते 10 सालों में आगे बढ़ गई हूं।"
1010
जख्मों के निशान बीते सालों में हमले की जगहों से सब धो पोंछ कर साफ कर दिया गया है, हमला करने वाले भी मारे जा चुके हैं लेकिन जिन लोगों ने उसकी पीड़ा सही वो अब भी किसी ना किसी रूप में उनके साथ है और शायद कभी खत्म नहीं होंगी।