- Home
- National News
- कोरोना: नौकरी गई तो फुटबॉल कोच सब्जी बेचने पर मजबूर, पीठ पर बोरियां उठाई, कहा- बिजनेस बहुत जरूरी
कोरोना: नौकरी गई तो फुटबॉल कोच सब्जी बेचने पर मजबूर, पीठ पर बोरियां उठाई, कहा- बिजनेस बहुत जरूरी
मुंबई. कोरोना महामारी के बीच कई लोगों को काम धंधा बंद हो गया। कई लोग घर का खर्च चलाने के लिए सब्जी तक बेच रहे हैं। ऐसी ही कहानी मुंबई में रहने वाले फुटबॉल कोच प्रसाद भोसले की है। जो कांदिवली में सब्जियां बेचकर घर का खर्च चलाने के लिए मजबूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया, मैं एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मुझे निकाल दिया गया। इसलिए मैंने सब्जियां बेचना शुरू कर दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
"सब्जियां बेचने हुए 2 महीने हो गए"
उन्होंने बताया, मैं पिछले दो महीनों से सब्जियां बेच रहा हूं। शुरू में मैं सड़क पर सब्जियां बेच रहा था। मुझे दुकान किराए पर नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मैं हर महीने 6 हजार रुपए किराया देता हूं। मैं पिछले पांच साल से फुटबॉल कोच के रूप में काम कर रहा था।
"हर महीने 25 हजार रुपए कमाता था"
प्रसाद भोसले ने बताया, मैं हर महीने लगभग पच्चीस हजार कमाता था, लेकिन जिस स्कूल में मैं कोचिंग दे रहा था, उसे बंद कर दिया गया। इसलिए मुझे वहां से निकाल दिया गया। भोसले ने बताया, जिंदा रहने के लिए मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचा। मेरे दोस्तों ने कहा कि सब्जी बेचकर अपना खर्च चला सकता हूं। मैंने भी यही सोचा कि जब तक सब सामान्य नहीं हो जाता, तब तक सब्जी बेचकर अपना खर्च चलाऊं।
पीठ पर बोरी ले गया, शुरू में अजीब लगा
जब मैंने सब्जियां बेचने शुरू किया तो पीठ पर बोरियां ले जाया करता था। शुरू में तो थोड़ा अजीब लगा, लेकिन अब आदद पड़ गई है। मैंने फिजिकल एजुकेशन से मास्टर्स किया है। भोसले ने यह भी बताया कि अब वह रोजाना 500-600 रुपए कमा पा रहे हैं और उन्होंने सब्जियों की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है।
"रोज 600 रुपए कमा लेते हैं"
उन्होंने बताया, मैं रोजाना पांच सौ से छह सौ रुपए कमाता हूं। मैंने सोशल मीडिया पर एक पेज तैयार किया है और ऑर्डर के लिए अपना संपर्क नंबर शेयर किया है।
"परिवार में माता-पिता सहित चार लोग हैं"
उन्होंने कहा, मेरे परिवार में मेरे माता और पिता सहित चार लोग हैं। मुझे अब कुछ भी अजीब नहीं लगता। क्योंकि अब स्थिति ने मुझे सिखा दिया है कि आपके पास अपना खुद का व्यवसाय होना चाहिए। अगर चीजें खराब होती हैं तो आपकी कमाई जारी रह सकती है।