- Home
- National News
- सीने पर चढ़कर गला दबाया, मारा..पत्नी को पीटने वाले डीजी की पूरी कहानी, जब महिला के साथ पकड़ा गया था
सीने पर चढ़कर गला दबाया, मारा..पत्नी को पीटने वाले डीजी की पूरी कहानी, जब महिला के साथ पकड़ा गया था
नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है और गृह विभाग में अटैच कर दिया है। डीजी ने कहा, 2008 में भी मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की थी लेकिन प्रश्न ये उठता है कि 2008 से आज 12 साल हो गए वो मेरे घर में ही रह रही, मेरे ही पैसे से विदेश जा रही, यदि मेरा स्वभाव मार-पीट का होता तो बहुत पहले ही शिकायत आ जाती। ऐसे में समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर पूरा विवाद क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले जान लें कि इस केस में दो वीडियो वायरल हुए हैं। पहला वीडियो 7.13 मिनट का है। पुरुषोत्तम रविवार सुबह महिला मित्र के त्रिलंगा स्थित घर पहुंचे। पीछे-पीछे उनकी पत्नी प्रिया भी पहुंच गईं। दूसरा वीडियो 4.47 मिनट का है। यह अफसर के घर का है। इसमें वह पत्नी को बेरहमी से पीट रहे हैं।
विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी महिला मित्र के घर में बैठे हुए थे। तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच जाती है।
पत्नी को वहां देखकर पुरुषोत्तम शर्मा भड़क उठते हैं। वह पत्नी से कहते हैं कि किसी से मिलना गुनाह है क्या? अगर मैंने इसके साथ कुछ किया है तो मेरे ऊपर केस करे। भड़कते हुए पुरुषोत्तम शर्मा वहां से चले जाते हैं।
पुरुषोत्तम शर्मा के वहां से निकलने के बाद उनकी पत्नी उस महिला से पूछताछ करती है। दरअसल पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी को शक था कि उनके पति का इस महिला के साथ अफेयर है। इसी के चक्कर में वह वहां आईं। वहां पर दरवाजा नॉक किया तो देर से खोला गया, तब पत्नी का शक और भी बढ़ गया।
अचानक महिला के घर पहुंची पुरुषोत्तम की पत्नी ने कहा,तुम अपना बेडरूम दिखाओ। महिला बेडरूम तक ले जाती है। फिर उससे पूछती है कि तुम इनके साथ हैदराबाद गई थी। लेकिन महिला इससे इनकार कर देती है। तभी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने वीडियो रिकॉर्ड किया।
उसी दिन के विवाद के चलते रविवार को फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के आधार पर अब कार्रवाई की मांग उठ रही है।
वीडियो वायरल होने पर पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, हमारी शादी को 32 साल हो चुके हैं, 2008 में उसने मेरे खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बात यह है कि 2008 से वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है।
उन्होंने कहा, अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी ने घर में हर जगह कैमरे लगा दिए।
मारपीट की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना महिला आयोग बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएस की पत्नी शिकायत करती हैं तो महिला आयोग मामले में उचित कार्रवाई करेगा।
संगीता शर्मा ने कहा कि डीजी स्तर के अधिकारी की पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसी घटना समाज में अच्छा संदेश नहीं देती है।
वीडियो के आधार बनाकर पुरुषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने सीएम और गृह मंत्री से शिकायत की थी। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी इस पूरे मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, मुझे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मैंने मीडिया में खबरें देखी हैं। मेरे पास लिखित शिकायत आएगी तो कार्रवाई होगी।