- Home
- National News
- रियल हीरो: जब लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिलीं, तो रिक्शा ड्राइवर ने कर दिया फ्री सर्विस देने का ऐलान
रियल हीरो: जब लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिलीं, तो रिक्शा ड्राइवर ने कर दिया फ्री सर्विस देने का ऐलान
- FB
- TW
- Linkdin
रवि बताते हैं कि वे सिर्फ कोविड मरीजों से ही नहीं, अन्य मरीजों से भी पैसा नहीं लेते। रवि कहते हैं कि दु:ख की घड़ी में किसी के काम आ सकें, तो उनका जीवन सफल है।
बता दें कि झारखंड में अब तक 1,84,951 केस आ चुके हैं। इनमें से 1715 लोगों की मौत हो चुकी है। रवि के इस काम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी आर्थिक और सामाजिक मदद कर रहा है। जैसे ऑटो में पेट्रोल डलवाना आदि।
रवि बताते हैं कि रांची में एम्बुलेंस की कमी है। इस वजह से भी उन्होंने अपने ऑटो को इस काम में लगा दिया। वे कहते हैं कि रोजी-रोटी के बीच किसी की मदद करना अच्छा लगता है।
झारखंड राज्य में सबसे ज्यादा पॉजिटिव राजधानी रांची से ही मिले। यहां अब तक 56,679 केस आ चुके हैं। 13,465 एक्टिव हैं, जबकि 42,743 रिकवर हो चुके हैं। 471 की मौत हो चुकी है। यहां अब तक वैक्सीन के 2.9 लाख डोज दिए जा चुके हैं। रवि जैसे लोग महामारी में देवदूत बनकर सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विभिन्न राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। झारखंड में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सख्ती बरती जा रही है।