- Home
- National News
- इस एक्टर ने पाकिस्तान को भरी महफिल में दिखाई थी उसकी औकात, बेइज्जती से बौखलाए पाक ने किया था ये काम
इस एक्टर ने पाकिस्तान को भरी महफिल में दिखाई थी उसकी औकात, बेइज्जती से बौखलाए पाक ने किया था ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर फिरोज खान अप्रैल, 2006 में अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत की दिल खोलकर तारीफ की थी।
प्रमोशनल इवेंट के दौरान फिरोज खान ने पाकिस्तान की सरजमीं पर भारत की तारीफ करते हुए कहा था- इंडिया एक सेकुलर कंट्री है। वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं। जबकि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना, लेकिन यहां मुस्लिमों की क्या हालत है। वे आपस में ही लड़ रहे हैं।
इसी इवेंट के दौरान पाकिस्तानी एंकर फख्र-ए-आलम ने एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट किया। इस पर फिरोज खान भड़क गए थे। दरअसल, एंकर ने मनीषा कोइराला से कुछ ऐसी बात की जिससे वो थोड़ी झिझक गईं। इस पर एंकर ने कहा- आप डर के मारे कांप रही हैं..इसलिए मैं आपसे सवाल नहीं करूंगा।
एंकर की बात सुनकर मनीषा कोइराला के बाजू में ही बैठे फिरोज खान भड़क उठे। उन्होंने एंकर को डांटते हुए कहा- बेहतर होगा कि तुम मनीषा कोइराला से माफी मांग लो, वरना तुम्हें लेने के देने पड़ जाएंगे।
फिरोज खान का व्यवहार एंकर फख्र-ए-आलम और वहां बैठे कई पाकिस्तानियों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने फिरोज खान के पाकिस्तान में आने पर ही बैन लगवा दिया था। तब के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर को आदेश दिया था कि फिरोज खान को पाकिस्तान का वीजा न दिया जाए।
इवेंट के दौरान फिरोज खान ने कहा था- मैं यहां अपने आप नहीं आया हूं बल्कि मुझे बुलाया गया है। हमारी फिल्में पावरफुल होती हैं। इसलिए पाकिस्तान की सरकार इन्हें ज्यादा दिन तक बैन नहीं कर सकती। हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद महेश भट्ट ने एंकर फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी जनता से फिरोज खान की तरफ से माफी मांगी थी।
उस वक्त महेश भट्ट भारत के प्रतिनिधि दल में शामिल थे। डेलिगेशन में शामिल बाकी लोगों ने भी पाकिस्तान से माफी मांगी थी। इंडिया से पाकिस्तान गए इस डेलिगेशन में फिरोज के साथ उनके भाई अकबर खान, संजय खान के अलावा पहलाज निहलानी, फरदीन खान, श्याम श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, विकास मोहन और 'ताज महल' फिल्म के कई स्टार्स भी थे।
बता दें कि इस वाकये के 3 साल बाद यानी अप्रैल 2009 में फिरोज खान का फेफड़ों के कैंसर के चलते बेंगलुरू में निधन हो गया था। बता दें कि फिरोज खान के बेटे फरदीन खान भी बॉलीवुड एक्टर हैं। हालांकि लंबे समय से वो फिल्मों से दूर हैं।
ये भी देखें :
India@75: भारत के वो 10 हथियार जिनसे थर-थर कांपता है दुश्मन, जानें क्या है खासियत
India@75: भारत के 15 बिजनेसमैन, जिनकी लीडरशिप में देश ने की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की