- Home
- National News
- महाशिवरात्रि पर शाही स्नान में दिखी अपार भक्ति, CM तीरथ भी पहुंचे साधुओं से आशीर्वाद लेने; देखें Photos
महाशिवरात्रि पर शाही स्नान में दिखी अपार भक्ति, CM तीरथ भी पहुंचे साधुओं से आशीर्वाद लेने; देखें Photos
- FB
- TW
- Linkdin
शाही स्नान के लिए उत्तराखंड पुलिस ने बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर संतों का स्वागत किया। वहीं, पहली बार किन्नर अखाड़ा भी हरिद्वार कुंभ में शामिल हुआ है।
हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा औऱ किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान किए।
कोरोना को देखते हुए कुंभ में प्रशासन ने सावधानियां बरती हैं। इसके अलावा हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सभी को अपने साथ 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना रिपोर्ट भी लानी है।
एसओपी लागू होने की अवधि से पहले हरिद्वार आकर होटलों, धर्मशाला और आश्रमों में ठहरने वाले लोगों की भी कोविड जांच की जा रही है। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में 40 टीमें कोविड की रैंडम जांच करने के लिए लगाई गई हैं।
विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमोटर्स की ओर से शुरू की गई कंपनी SpiceHealth ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को RT-PCR tests की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर पांच जगहों पर खास कैंप लगाए हैं। इस सुविधा के लिए कंपनी ने हरिद्वार में कई जगहों पर मोबाइल लैब भी लगाई हैं।