- Home
- National News
- भारत से कारोबार समेट रही हार्ले डेविडसन, 10 सालों में बिकी महज इतनी बाइक, लाखों में है कीमत
भारत से कारोबार समेट रही हार्ले डेविडसन, 10 सालों में बिकी महज इतनी बाइक, लाखों में है कीमत
नई दिल्ली. अमेरिका की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले साल ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग इनिशिएटिव्स का ऐलान किया था। इसके तहत उन देशों में कारोबार को बंद किया जाना था, जहां कंपनी की बिक्री और मुनाफा कम है। भारत से कारोबार को समेटना इसी रणनीति का हिस्सा है।

हार्ले भारत से अपना कारोबार समेटने वाली तीसरी ऑटो कंपनी होगी। 2017 में अमेरिका की कार कंपनी अपनी जनरल मोटर्स ने भारत में अपना कारोबार बंद कर दिया था और गुजरात में अपना प्लांट बेच दिया था। पिछले साल फोर्ड ने अपनी अधिकांश संपत्तियां महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ज्वॉइंट वेंचर को ट्रांसफ कर दिया था।
हार्ले की बाइक प्रीमियम सेगमेंट में जगह बनाती हैं और भारत में लगातार घटती डिमांड के चलते कंपनी ने भारतीय बाजार से बाहर निकलने का फैसला किया है। हार्ले डेविडसन ने एक दशक पहले भारतीय बाजार में एंट्री की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब तक वो केवल 27,000 बाइक ही बेच पाई है। इस सेगमेंट में लीडर रॉयल एनफील्ड एक महीने में ही इतनी बाइक बेचती है।
बताया जा रहा है कि भारत से हार्ले का अपना कारोबार समेटने से कंपनी के लगभग 70 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। वहीं, भारत के प्रबंध निदेशक संजीव राजशेखरन को कंपनी ने सिंगापुर ट्रांसफर कर दिया है। जहां वह एशिया के प्रमुख अधिकारी के तौर पर काम करेंगे।
कंपनी के एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि इस कदम में 75 मिलियन डॉलर की पुनर्गठन लागत आएगी। जिसमें लगभग 3 मिलियन डॉलर की एकमुश्त राशि समाप्ति पर, लगभग 5 मिलियन डॉलर नॉन-करंट एसेस्ट एडजेस्टमेंट पर और 67 मिलियन डॉलर कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन की लागत शामिल है।
हार्ले की कुल ब्रिकी का महज 5 प्रतिशत हिस्सा ही भारतीय बाजार से आता है। फिलहाल, हार्ले का हरियाणा में एक असेंबली प्लांट है, जहां यह स्थानीय बिक्री के लिए पूरी तरह से मोटरसाइकिलों को इकट्ठा करती है। वहीं, कंपनी पूरी तरह से निर्मित मोटरसाइकिलों का भारत में आयात भी करती है।
हरियाणा में स्थित असेंबली प्लांट को अगस्त 2009 में शुरू किया था। इसी शाखा पर जुलाई 2010 में कंपनी ने अपनी पहली डीलरशिप नियुक्त की थी।
हार्ले डेविडसन बाइक की सबसे कम कीमत 4 लाख 69 हजार रुपए बताई जाती है। इतनी कम कीमत का मॉडल हार्ले-डेविडसन Street 750 बताया जाता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.