बारिश से बेहाल दिल्ली, कहीं पर डूबी बस तो कहीं तैरती मिली लाश, ऐसा दिखा नजारा
- FB
- TW
- Linkdin
बारिश के बीच मिंटो ब्रिज पर एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। यह बॉडी उसी बस से सामने तैरती मिली है, जो मिंटो ब्रिज पर डूब गई थी। बॉडी एक ऑटो ड्राइवर की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पानी में डूबने से उसकी मौत हुई। हालांकि, अभी पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
इस बॉडी को दिल्ली यार्ड में काम करनेवाले ट्रैकमेन ने देखा था। उन्होंने बताया कि वो ट्रैक पर ड्यूटी पर था उस दौरान ही उसने यह बॉडी देखी थी। तब वो ट्रैक से उतरकर नीचे आया और लाश को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बॉडी बस के सामने तैर रही थी।
भारी बारिश के कारण आईटीओ पुल के नीचे भी जलभराव हो गया था, जिससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी।
तिलक ब्रिज के नीचे बारिश में खराब खड़ी ऑरेंज लाइन।
तिलक ब्रिज के नीचे जलभराव के बाद का नजारा।
नेशनल मीडिया सेंटर के पास बारिश के बाद दिखा ऐसा नजारा।