- Home
- National News
- पिता कर रहे थे बेटे की शादी की तैयारियां, तभी आया फोन, "आपके बेटे ने देश के लिए जान दे दी"
पिता कर रहे थे बेटे की शादी की तैयारियां, तभी आया फोन, "आपके बेटे ने देश के लिए जान दे दी"
- FB
- TW
- Linkdin
शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद का नाम रोहन कुमार है।
24 साल के रोहन की नवंबर में शादी होनी थी। यह भारतीये सेना की 14 पंजाब रेजिमेंट में थे।
रोहन की एक बड़ी बहन है, जिसकी पहले ही शादी हो चुकी है। 2 दिन बाद रक्षाबंधन है, इससे पहले बहन रोहन का इंतजार कर रही थी। नौजवान के शहीद की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।
रोहन 4 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के डीसी हरिकेश मीणा का कहना है कि रोहन के शहीद होने की खबर मिली है। शहीद के परिजनों को फोन कर बेटे की शहादद की जानकारी दी गई।
रोहन के पिता रसील सिंह हलवाई का काम करते हैं। पिता सहित सभी परिजन बेटे की तैयारियों में लगे थे। लेकिन इस दर्दनाक खबर ने परिवार को झकझोर कर रख दिया।
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में हमीरपुर का ही 22 साल का जवान अंकुश शहीद हो गया था। हमीरपुर के बड़सर का एक जवान दो दिन पहले लेह में शहीद हुआ है। शहीद हुए जवान का नाम शमशेर सिंह था।
रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर हमीरपुर पहुंचेगा। जिसके बाद सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।