- Home
- National News
- जंगल में मगरमच्छ को मार कर खाने वाले, सांप को चबा जाने वाले बेयर ग्रिल्स ! जानें क्या है इसके पीछे की हकीकत
जंगल में मगरमच्छ को मार कर खाने वाले, सांप को चबा जाने वाले बेयर ग्रिल्स ! जानें क्या है इसके पीछे की हकीकत
नई दिल्ली/मुंबई. बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'इंटू द वाइल्ड' (Into the Wild) शो किया। शो में अक्षय (Akshay Kumar) और बेयर (bear grylls) जंगल से निकलकर मगरमच्छों से भरी नदी पार करते हुए दिखते हैं। इस एडवेंचर को देखकर तो एक पल के लिए लगता है कि कही ये दोनों किसी मुसीबत में न फंस जाएं। ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि क्या वाकई में बेयर ग्रिल्स ऐसे खतरों का सामना करते हैं? क्या वे जिस सुनसान जंगल से गुजर रहे होते हैं वहां पर कोई और नहीं होता? आखिर ऐसे शो का सच क्या है? बेयर ग्रिल्स कैसे इतना खतरा उठा पाते हैं?

एडवर्ड माइकल ग्रिल्स एक ब्रिटिश लेखक और टेलीविजन प्रजेंटर हैं। वे अपनी टेलीविजन सीरीज में बॉर्न सरवाइवर के लिए जाने जाते हैं, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मैन वर्सस वाइल्ड के रूप में जाना जाता है।
वे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा लोगों में से एक हैं। 23 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा किया।
जुलाई 2009 में ग्रिल्स 35 साल की उम्र में चीफ स्काउट के पद पर नियुक्त होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेयर के एक शो को शूट करने में 6 से 7 दिन लगते हैं। इसे 2 दिन के सर्वाइवल के तौर पर दिखाया जाता है।
जिन गुफाओं में पहले से पूरा क्रू मौजूद होता है उनको सूनसान और खतरनाक दिखा कर फिल्माया जाता है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि शो में दिखाई गई हर चीज फेक हो। स्क्रिप्ट के बाद भी कई स्टंट रियल होते हैं।
इन शो को शूट करने के दौरान बेयर कई बार अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि शो में स्टंट होता है। लेकिन जिंदगी को दाव पर लगाकर स्टंट नहीं किया जाता है।
बेयर ग्रिल्स ने ना जाने कितनी ऐसी चीजें खायी हैं, जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कीड़ा खाने के अलावा जहरीली मकड़ी और अन्य कीड़ों को भी खाया है।
कई बार शो में बेयर सांप खाते हुए दिखे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पहली बार उन्होंने सांप खाया तब ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में थे। वहां पर इन्हीं जीचों को खाकर जिंदा रहना था। तब उन्होंने मगरमच्छों से भरी नदी में से एक सांप को पकड़ा और अपने मुंह से काटकर उसे मार दिया। बाद में उसी सांप को कच्चा खा गए।
एक एपिसोड में तो भूख लगने पर उन्होंने मगरमच्छ का शिकार किया। बेयर ने अपने हाथों से मगरमच्छ को मारा और उसे कच्चा ही खा गए।
शो मैन VS वाइल्ड में बेयर ने याक का खून पिया था। उन्होंने कई बार मूत्र भी पिया है। बेयर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये पूरी तरह से उन्होंने सर्वाइवल के लिए किया।