- Home
- National News
- देश सेवा के लिए इस मुस्लिम महिला IAS ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब इस काम के चलते हैं चर्चा में
देश सेवा के लिए इस मुस्लिम महिला IAS ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब इस काम के चलते हैं चर्चा में
| Published : Jan 15 2020, 03:45 PM IST
देश सेवा के लिए इस मुस्लिम महिला IAS ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब इस काम के चलते हैं चर्चा में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
हम बात कर रहे हैं, बिहार के शेखपुरा में तैनात IAS अफसर और डीएम इनायत खान की। दरअसल, इनायत खान की एक फोटो वायरल हो रही है। इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं।
26
इस फोटो पर एक मैसेज भी लिखा है। इसमें लिखा है कि इनायत खान ने पुलवामा में शहीद हुए 2 जवानों की बेटियों को गोद लिया है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा है यह दावा दरअसल सही है। पुलवामा हमले के बाद भी इनायत खान भी चर्चा में आई थीं।
36
इनायत ने पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर और संजय कुमार की बेटियों को गोद लेना का ऐलान किया था, इसके अलावा उन्होंने अपना दो दिन का वेतन शहीदों को देने के कहा था।
46
उन्होंने अपने जिले में तैनात सभी अफसरों से भी पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों को एक दिन का वेतन दान देने के लिए कहा था।
56
इनायत खान 2012 बैच की बिहार कैडर की आईएएस अफसर हैं। अभी बिहार के शेखपुर में डीएम पद पर तैनात हैं। उन्होंने 2011 में यूपीएससी एग्जाम में 176 वीं रैंक हासिल की थी।
66
वे उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने इंजीनियरिंग की है। इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने एक साल तक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी भी की है, लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही यह नौकरी छोड़ दी है।