- Home
- National News
- दो साल भी नहीं चला IAS टॉपर्स का रिश्ता : टीना डाबी और अतहर खान लेंगे तलाक, कोर्ट में दायर की अर्जी
दो साल भी नहीं चला IAS टॉपर्स का रिश्ता : टीना डाबी और अतहर खान लेंगे तलाक, कोर्ट में दायर की अर्जी
| Published : Nov 20 2020, 09:04 PM IST / Updated: Nov 21 2020, 08:03 AM IST
दो साल भी नहीं चला IAS टॉपर्स का रिश्ता : टीना डाबी और अतहर खान लेंगे तलाक, कोर्ट में दायर की अर्जी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
टीना 2015 में UPSC टॉपर बनी थीं। वहीं, अतहर दूसरी पॉजिशन पर थे। दोनों राजस्थान कैडर के अफसर थे और जयपुर में पोस्टिंग मिली थी। ट्रेनिंग के दौरान दोनों करीब आए थे और शादी करने का फैसला किया था।
25
टीनी और अतहर की शादी काफी चर्चा में रही थी। इसमें कई राजनेता भी पहुंचे थे। जबकि हिंदू महासभा ने इसे लव जिहाद बताया था।
35
हाल ही में टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से खान सरनेम हटा दिया था। इसके बाद चर्चा होने लगी थी कि वे अपने पति से अलग हो सकती हैं। दोनों के रिश्ते अब ठीक नहीं चल रहे हैं।
45
वहीं, अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। टीना डाबी की जन्म भोपाल में हुआ। उनका परिवार जयपुर का है।
55
टीना जब 7वीं में थीं, तब उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। टीना के पिता जसबंत डाबी और मां हिमानी दोनो ही इंजीनियर रहे हैं।