पहले मैप अब वेदर रिपोर्ट में PoK; भारत का यह कदम इमरान सरकार को डाल देगा चिंता में
- FB
- TW
- Linkdin
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में गिलगिट और बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को शामिल किया है। इसे काफी अहम माना जा रहा है। आईएमडी के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मौसम विभाग जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए वेदर रिपोर्ट जारी करता है। गिलगिट और बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद भारत का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए अब इस क्षेत्र की वेदर रिपोर्ट भी जारी करनी शुरू कर दी गई है।
भारत ने लगाई फटकार
इससे पहले हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकत को लेकर फटकार लगाई थी। भारत ने गिलगिट बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। साथ ही भारत ने बेहद सख्त आपत्ति जताते हुए कहा कि पाकिस्तान गिलगिट बाल्टिस्तान क्षेत्र को खाली करे।
भारत ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान को डेमार्श जारी किया है। भारत ने इसमें साफ कर दिया है कि गिलगिट और बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न और वैध हिस्सा है। इसलिए पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था यानी सुप्रीम कोर्ट को इस पर आदेश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को यह क्षेत्र खाली करने को कहा है।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने संसोधन की इजाजत दी थी :
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में गिलगिट बाल्टिस्तान को लेकर 'गवर्नमेंट ऑफ गिलगिट बाल्टिस्तान 2018' में संसोधन की इजाजत दी है। इससे यहां आम चुनाव कराए जा सकते हैं।
भारत ने कानून का दिया हवाला
भारत ने पाकिस्तान से साफ कर दिया था कि संसद से 1994 में प्रस्ताव पास हो गया था। इसमें जम्मू कश्मीर पर स्थिति साफ कर चुका है। पाकिस्तान के हाल ही में उठाए गए कदम, उसके अवैध कब्जे को नहीं छिपा सकते। पाकिस्तान पीओके में रहने वाले लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करता आया है। वहां के लोगों का लगातार शोषण हो रहा है। (पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह प्रदर्शन आम बात है)
भारत ने नक्शे में पीओके को किया शामिल
अगस्त में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था। इसके बाद से ही नया मानचित्र जारी किया गया था। इस मैप में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का हिस्सा दर्शाया था। इसमें पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को शामिल किया गया था।