- Home
- National News
- जोधपुर में भारत और फ्रांस ने खत्म किया Desert Knight; Photos में देखें कैसे राफेल से उड़ी दुश्मनों की नींद
जोधपुर में भारत और फ्रांस ने खत्म किया Desert Knight; Photos में देखें कैसे राफेल से उड़ी दुश्मनों की नींद
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारत और फ्रांस की वायुसेना ने युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट 2021 में हिस्सा लिया। चार दिन चले इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के राफेल समेत तमाम विमानों ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। भारत और फ्रांस के इस संयुक्त युद्धाभ्यास से दुश्मन की नींद जरूर उड़ गई।
- FB
- TW
- Linkdin
सुखोई -30 एमकेआई और मिराज 2000 विमानों के साथ साथ दोनों देशों की वायुसेना के राफेल विमान ने इस युद्धाभ्यास में अपना कौशल दिखाया। इसके अलावा भारतीय वायुसेना की ओर से AWACS, AEW&C विमान शामिल हुए। जबकि फ्रांस एयरफोर्स की ओर से A400M और A330-आधारित MRTT (मीडियम टैंकर एंड ट्रांसपोर्ट) ने हिस्सा लिया।
भारतीय वायुसेना के PRO विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि, "दोनों देशों की वायु सेनाओं ने परिचालन क्षमताओं और अंतर-क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया।"
उन्होंने कहा, राफेल विमान के अभ्यास में शामिल होने से दोनों देशों को अपनी क्षमताओं और अनुभवों को साझा करने का अवसर मिला।
21 जनवरी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर का दौरा किया और दोनों सेनाओं के जवानों से बातचीत की। उन्होंने फ्रांस एयरफोर्स के एफएएसएफ प्रमुख मेजर जनरल लॉरेंट लहेरबेटे के साथ एमआरटीटी पर उड़ान भी भरी।
उन्होंने भारतीय वायु सेना और फ्रांस की वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा हवा से हवा में ईंधन भरने की एक्सरसाइज भी देखी। 23 जनवरी को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन के साथ जोधपुर का दौरा करने पहुंचे। दोनों ने सेनाओं के जवानों से बातचीत की।
उन्होंने 4 दिन के इस अभ्यास में एयर फोर्स के जवानों द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान किए गए संचालन की तारीफ की। उन्होंने अभ्यास के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए दोनों पक्षों के योजना, परिचालन और रखरखाव कर्मचारियों की भी तारीफ की। वायुसेना प्रमुख ने फ्रेंच एयरफोर्स एंड स्पेस फोर्स (एफएएसएफ) दल को अपनी स्काईरोस तैनाती के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दीं ।