- Home
- National News
- हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान फरिश्ता बने भारतीय सैनिक, लोगों ने कहा- यही रियल लाइफ हीरो
हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान फरिश्ता बने भारतीय सैनिक, लोगों ने कहा- यही रियल लाइफ हीरो
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में कई फुट पानी भरने के चलते खाली कराया गया। एनडीआरएफ और भारतीय सेना रेस्क्यू अभियान में जुटी है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर रेस्क्यू अभियान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है। लोग भारतीय सेना को रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं। आंध्र-तेलंगाना में आई बाढ़ में 50 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। View this post on Instagram #FloodReliefOperations #IndianArmy in Service of the #Nation Flood relief columns of #BisonDivision rescuing stranded citizens in flood affected areas of #Hyderabad. #IndianArmy #NationFirstA post shared by Indian Army (@indianarmy.adgpi) on Oct 15, 2020 at 5:33am PDT

क्या है फोटो में?
भारतीय सेना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इसमें सिख रेजीमेंट के जवान रेस्क्यू में जुटे नजर आ रहे हैं। एक जवान ने एक बच्चे का रेस्क्यू कर उसकी मां के पास सुरक्षित पहुंचाया।
जबकि एक दूसरी तस्वीर में दो जवान एक बृद्ध महिला को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, रियल लाइफ हीरो। तो कुछ यूजर जय हिंद लिखकर जवानों का उत्साहवर्धन किया।
तेलंगाना में बाढ़ से 50 की मौत
तेलंगाना में बाढ़ और तेज बारिश से करीब 50 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हैदराबाद में ही 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, जिनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उसे नया घर बनाकर दिया जाएगा।
आंध्रप्रदेश में 67,864 हेक्टेयर फसल बर्बाद
आंध्र प्रदेश में हुई बारिश से 67,864 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान 8 जिलों में हुआ। आंध्र के विशाखपत्तनम में 5,435 हेक्टेयर, ईस्ट गोदावरी में 29,362 हेक्टेयर, वेस्ट गोदावरी में 15,926, कृष्णा में 12,466, गुंटूर में 381, वाईएसआर कडापा में 2,053, कुरनूल में 249 और श्रीकाकुलम में 1992 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हुई। राज्य में करीब 900 किलोमीटर की सड़क भी खराब हुई है।
राज्य ने पीएम मोदी से मांगी मदद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1350 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है। उन्होंने किसानों के लिए 600 करेाड़ रुपए और हैदराबाद व अन्य इलाकों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 750 करोड़ रुपए की मांग की है।