- Home
- National News
- 'अतुल्य भारत' छोड़ना नहीं चाहती थी 'गोरी' ऑफिसर;यही ढूंढ़ लिया दूल्हा, ये हैं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर
'अतुल्य भारत' छोड़ना नहीं चाहती थी 'गोरी' ऑफिसर;यही ढूंढ़ लिया दूल्हा, ये हैं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर
- FB
- TW
- Linkdin
रिआनन इस शादी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत उनका घर हो गया है। हिमांशु सोशल सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल शेयर की है। इसके अनुसार वे GODROCK Films कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर हैं।
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 30 दिसंबर, 2021 को twitter पर शेयर की थी। यह तस्वीर असम के उत्तरी मांजुली (Majuli island) के किसी आदिवासी गांव की है। रिआनन ने लिखा-कई दिन बिताने का सौभाग्य मिला। शांतिपूर्ण जीवन शैली में बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ और घर के बने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का मौका। मिला #असम #अतुल्य भारत
बेहद स्टाइलिश है अंबानी खानदान की नई बहू, Krisha की लेटेस्ट फोटो खुद हैं इस बात का सबूत
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 23 दिसंबर, 2021 को twitter पर शेयर की थी। यह तस्वीर शिलांग-मेघालय की है। रिआनन ने लिखा-#IncredibleIndia की खोज करने के लिए मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है शिलॉन्ग। इस तरह के बाजारों में घूमना और हाथ में गर्म मसाला चाय के साथ दैनिक जीवन को खेलते हुए देखने से बढ़कर कुछ नहीं है।
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 23 दिसंबर, 2021 को twitter पर शेयर की थी। यह तस्वीर शिलांग-मेघालय की है। रिआनन ने लिखा-#मेघालय। रूट #पुलों से लेकर #झरने तक #गुफाओं से #दावकी नदी के क्रिस्टल वाटर तक कुछ सबसे बड़ी प्राकृतिक सुंदरता जो मैंने अब तक #IncredibleIndia में देखी है।
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 15 अक्टूबर, 2021 को twitter पर शेयर की थी। यह तस्वीर कोच्चि फोर्ट के पास की है।
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 29 जनवरी, 2022 को twitter पर शेयर की थी। यह दिल्ली स्थित रिआनन के कम्पाउंड की है।
यह तस्वीर रिआनन हैरीज (Rhiannon Harries) ने 31 दिसंबर, 2021 को twitter पर शेयर की थी। यह तस्वीर में हैरीज ने लिखा-कोरोना महामारी के बावजूद नए स्थानों का अनुभव लिया। शीर्ष 4 (बिना किसी क्रम के): # अंडमान द्वीप समूह; #केरल; #मसूरी; #पूर्वोत्तर भारत देखा।
रिआनन हैरीज ने अपनी शादी की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि वे'4 साल पहले कई सारी उम्मीदों और सपनों को लेकर इंडिया आई थीं। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यहां उन्हें अपना प्यार मिलेगा।वे लिखती हैं कि उन्हें 'अतुल्य भारत में खुशियां मिल गई हैं।' सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा कि 1.3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत है।