- Home
- National News
- विश्व योग दिवस पर देश भर में आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों में दिखा गजब का उत्साह, 8 तस्वीरों में देखें योग दिवस
विश्व योग दिवस पर देश भर में आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों में दिखा गजब का उत्साह, 8 तस्वीरों में देखें योग दिवस
8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस (Internation Yoga Day) के अवसर पर देश में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूरू पैलेस मैदान में योग करके कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में योग कार्यक्रम में शामिल हुए। अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने योगाभ्यास करके जनता को निरोगी होने का संदेश दिया। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में योग दिवस के विविध आयोजन हुए। सामाजिक व स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए। आप भी देखिए तस्वीरों में योग दिवस के विभिन्न रंग...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।
दक्षिण भारत के कोयंबूटूर में आदियोगी मंदिर के प्रांगण में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वहां पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने कहा कि योग उनके जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है।
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्विमिंग पूल में भी योग का अभ्यास किया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग करने वालों को यह काफी पसंद भी आया।
देश में कई संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमो में युवाओं और महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। सभी में योग को लेकर एक खास तरह का उत्साह देखा गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने जिस सहजता से योग कियास उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि योगी को योग काफी पसंद है। इस दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने योग को दुनिया तक पहुंचाया।
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी योग की धूम रही। यहां पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने कहा कि योग से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर कई जगहों पर सार्वजनिक पार्कों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में योग के लिए विशेष तौर पर योग प्रशिक्षकों को भी बुलाया गया था।
विश्व योग दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि योग हमारी प्राचीन जीवनशैली का हिस्सा रहा है। यह सभी बीमारियों से हमें बचाने में मदद करता है। साथ ही मन की शांति को बढ़ाता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.