सुलेमानी की मौत का बदला लेगा ईरान, ट्रम्प के सिर पर रखा इतने अरब रुपए का इनाम
तेहरान. जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो और बड़ी कार्रवाई होगी। उधर, अमेरिका की इस धमकी के बाद ईरान ने भी ट्रम्प के सिर पर इनाम रख दिया।
| Published : Jan 06 2020, 12:45 PM IST
सुलेमानी की मौत का बदला लेगा ईरान, ट्रम्प के सिर पर रखा इतने अरब रुपए का इनाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान एक संस्था ने ट्रम्प का सिर कलम करने पर 80 मिलियन डॉलर इनाम रखा है। इस संस्था ने ईरान के हर नागरिक से 1 डॉलर दान देने की अपील भी की है।
24
ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट किया था, ''उन्होंने (ईरान ने) हम पर हमला किया और हमने जवाबी हमला किया। यदि वे फिर हमला करते हैं, तो हम उन पर अब तक का सबसे जोरदार हमला करेंगे। मैं उन्हें कोई हमला नहीं करने की सलाह देता हूं।''
34
उन्होंने ट्वीट किया था, ''अमेरिका ने सैन्य उपकरणों पर दो हजार अरब डॉलर अभी खर्च किए हैं। हम दुनिया में सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ हैं। यदि ईरान अमेरिकी सैन्य अड्डे या किसी अमेरिकी पर हमला करता है तो हम अपने कुछ एकदम नए खूबसूरत उपकरण... बिना किसी हिचकिचाहट के उनके खिलाफ इस्तेमाल करेंगे ।''
44
अमेरिका द्वारा इराक में ड्रोन हमले में गुरुवार को ईरान के टॉप कमांडर कसीम सुलेमानी की मौत हो गई। शनिवार को इराक में हजारों लोग जनरल सुलेमानी के जनाजे में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरे।