- Home
- National News
- Shocking : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी डरा IRS अधिकारी, कार के अंदर बैठकर एसिड पिया और दे दी जान
Shocking : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी डरा IRS अधिकारी, कार के अंदर बैठकर एसिड पिया और दे दी जान
- FB
- TW
- Linkdin
निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी डरा था अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 दिन पहले ही आईआरएस अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद वह डरे हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें लग रहा था कि कोरोना होने पर बच्चे और परिवार के दूसरे लोग परेशान होंगे। उनकी उम्र 56 साल थी।
सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था, कोरोना के शक के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साल 2006 के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे, उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी।
पार्किंग में खड़ी कार में बैठकर पिया एसिड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम को वह घर से बाहर निकले और अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में बैठकर एसिड जैसा पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह की मौत के पीछे क्या वजह है इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। पहली बार में इसे सुसाइड माना जा रहा है। द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे कुछ दिन पहले ही चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।