- Home
- National News
- इस बस में ITBP के 40 जवान मौजूद थे, 250 मीटर गहरी खाई में गिरकर हो गई चकनाचूर-देखें PHOTOS
इस बस में ITBP के 40 जवान मौजूद थे, 250 मीटर गहरी खाई में गिरकर हो गई चकनाचूर-देखें PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
दक्षिण कश्मीर में 39 कर्मियों (आईटीबीपी से 37 और जेकेपी से 2) को ले जा रही एक बस ब्रेक फेल होने के बाद सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गई। ये सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। व्हीकल्स लुढ़कने से से कई सैनिक घायल हो गए हैं। इन जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए इलाके में तैनात किया गया था।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 19 एंबुलेंस बचाव कार्य में लगी हुई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर जवानों को निकालने लगी।
ब्रेक फेल होने के बाद बस नदी में गिर गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इन जवानों को अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात किया गया था।
घटना की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा घायलों से मिलने पहुंचे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना। घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन का दुखद नुकसान मुझे दुख से भर देता है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि आज पहलगाम में एक दुर्घटना में मारे गए आईटीबीपी के बहादुर जवानों के परिवारों और सहयोगियों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं भेजता हूं। आईटीबीपी के कई जवान घायल हो गए हैं। मैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।