- Home
- National News
- Photos: लद्दाख से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक, जवानों ने ऐसे मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
Photos: लद्दाख से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक, जवानों ने ऐसे मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
- FB
- TW
- Linkdin
आईटीबीपी के जवानों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि लद्दाख में पैंगोंग त्सो लेक के किनारे स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।
जवानों ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। बता दें कि आईटीबीपी ने बयान जारी कहा कि इन 21 जवानों ने ईस्टर्न लदाख में चीनी सैनिकों का झड़पों के दौरान बहादुरी से डटकर सामना किया था। इसीलिए इन हिमवीरों के नाम सरकार को वीरता मेडल के लिए भेजा गया है.।
ये जगह समुद्र तल से 14,000 फीट की ऊंचाई पर है। आपको बता दें कि 5-6 मई को जब पैंगोंग लेक के करीब फिंगर एरिया में भारत और चीन के सैनिकों में भिड़ंत हुई थी तब सेना के जवानों के साथ आईटीबीपी के जवान भी शामिल थे।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान उत्तर में लद्दाख से लेकर उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक भारत से लगी चीन की सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिक अमृतसर से लगभग 35 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा सीमा पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए।
बीएसएफ के महानिदेशक एसएस देसवाल ने अटारी वाघा बॉर्डर (Attari Wagah border) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस मौके पर आम लोग तो मौजूद नहीं थे, लेकिन बॉर्डर पर पूरा जोश व जुनून नजर आया।