- Home
- National News
- बहादुरी की मिसाल: आतंकियों की गोली की बौछार के बीच जवानों ने बचाया 3 साल के मासूम को
बहादुरी की मिसाल: आतंकियों की गोली की बौछार के बीच जवानों ने बचाया 3 साल के मासूम को
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के सोपोर में बुधवार की तड़के ही CRPF की एक पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में भारत का एक जवान शहीद और तीन घायल हो गए हैं। इसके साथ ही एक आम नागरिक की मौत हो गई है। इस बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई, जिसने सबके दिलों को छू लिया है।

दरअसल, आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जिस आम नागरिक की गोली लगने से जान चली गई। उसके साथ एक तीन साल का बच्चा भी था। इस मासूम को गोलियों की बौछार के बीच से जवानों ने इस मासूम को बचा लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लेकिन, इस दौरान बच्चा काफी डरा और सहमा सा रोता बिलखता दिखाई दिया।
लेकिन, आतंकियों की गोलीबारी के दौरान सामने आई तस्वीर में जवान इस फोटो में बच्चे से बात भी कर रहा है। बच्चे के चेहरे की मासूमियत और जवान की उससे बात करते हुई तस्वीर दिल को छू रही है। सेना ने एक बार से बहादुरी की मिसाल दी।
बता दें कि कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक CRPF जवान और एक 5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाघमा के बिजबेहरा में हुई इस घटना में शामिल आतंकियों को जवानों ने बीते दिन ढेर कर बदला ले लिया था।
हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घाटी में कई आतंकी मारे गए हैं। जवानों की कड़ी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब घाटी के मासूम लोगों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं और वो बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में 70 हिजबुल मुजाहिदीन के, 20-20 लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के थे। बाकी दूसरे आतंकी संगठनों के थे।
डीजीपी के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड एक्टिव हैं। वहां से भारत में आतंकी भेजने की लगातार कोशिश की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.