- Home
- National News
- हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश
हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। पीएम मोदी गुरुवार को 70 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी को भाषण देने की कला में महारत हासिल है। इससे हम सब वाकिफ हैं। वे अपनी भाषा शैली से ना केवल भविष्य की रुपरेखा खींचते हैं, बल्कि विरोधियों को भी निशाने पर लेते हैं। पीएम मोदी के विरोधी भी उनकी भाषण कला के मुरीद हो जाते हैं। हम पीएम मोदी के कुछ ऐसे ही बयान बता रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। चाहें लद्दाख से चीन को संदेश देने की बात हो या फिर आतंकियों को सबक सिखाने की... पीएम मोदी के बयान हमेशा देशवासियों के मन में जोश भर देते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी गलवान हिंसा के बाद लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने जवानों से कहा था कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। पीएम ने कहा था, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है।
पीएम मोदी ने चीन की विस्तारवादी सोच को लेकर 15 अगस्त को लाल किले से स्पष्ट संदेश दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने भाषणों में यह कह चुके हैं कि हम न किसी से आंख झुकाकर बात करने में विश्वास रखते हैं और न ही आंख दिखाकर बात करने में। हम आंख से आंख मिलाकर बात करने में विश्वास करते हैं।
2018 में जिलों के विकास को लेकर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में पीएम पीएम मोदी ने कहा था- एक बार भारत के लोग कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।
पीएम मोदी अकसर इस कविता को पढ़ते हैं। इसे प्रसून जोशी ने लिखा है।
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया था। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने खुले मंच से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी थी।
पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी काफी गुस्से में दुखी नजर आए थे। इस हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर के दिया था।
पीएम मोदी ने 16 फरवरी 2019 को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलवामा में जान देने वाली जवानों की शहाादत का बदला लिया जाएगा। मैं हर परिवार को मैं भरोसा देता हूं, हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था, आप जैसा बदलाव चाहते हैं उसे देख सकते हैं जो बनना चाहते हैं बन सकते हैं
पीएम मोदी ने 2018 में एक कार्यक्रम में कहा था, डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.