- Home
- National News
- हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश
हर आंसू का जवाब लिया जाएगा, ये नया भारत है...ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री मोदी गलवान हिंसा के बाद लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने जवानों से कहा था कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। पीएम ने कहा था, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है।
पीएम मोदी ने चीन की विस्तारवादी सोच को लेकर 15 अगस्त को लाल किले से स्पष्ट संदेश दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने भाषणों में यह कह चुके हैं कि हम न किसी से आंख झुकाकर बात करने में विश्वास रखते हैं और न ही आंख दिखाकर बात करने में। हम आंख से आंख मिलाकर बात करने में विश्वास करते हैं।
2018 में जिलों के विकास को लेकर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में पीएम पीएम मोदी ने कहा था- एक बार भारत के लोग कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।
पीएम मोदी अकसर इस कविता को पढ़ते हैं। इसे प्रसून जोशी ने लिखा है।
14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया था। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने खुले मंच से पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी थी।
पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी काफी गुस्से में दुखी नजर आए थे। इस हमले का जवाब भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर के दिया था।
पीएम मोदी ने 16 फरवरी 2019 को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पुलवामा में जान देने वाली जवानों की शहाादत का बदला लिया जाएगा। मैं हर परिवार को मैं भरोसा देता हूं, हर आंसू का जवाब लिया जाएगा। भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था, आप जैसा बदलाव चाहते हैं उसे देख सकते हैं जो बनना चाहते हैं बन सकते हैं
पीएम मोदी ने 2018 में एक कार्यक्रम में कहा था, डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं।