- Home
- National News
- 5 साल के बच्चे ने 3200 किमी साइकिल चलाकर कोरोना राहत कोष के लिए इकट्ठा किया इतने लाख का फंड
5 साल के बच्चे ने 3200 किमी साइकिल चलाकर कोरोना राहत कोष के लिए इकट्ठा किया इतने लाख का फंड
- FB
- TW
- Linkdin
इस बच्चे का नाम अनीश्वर कुंचला है। 27 मई के दिन उसने एक अभियान शुरू किया था। इसका नाम था Little pedallers Aneesh and his friends, इस अभियान में उनके साथ 60 अन्य दोस्तों ने भी हिस्सा लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूरी दुनिया से उनके इस अभियान को लोगों ने डोनेशन दिया। भारत और यूएस से भी लोगों ने फंड डोनेट किया। यहां तक कि अनीश ने इससे पहले क्रिकेट चैलेंज भी रखा था, जिसमें नेशनल हेल्थ सर्विस को उन्होंने सपोर्ट किया।
बता दें, अनीश के माता पिता चित्तूर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल, अब तो वो इंग्लैंड में रहते हैं। कुछ दिनों पहले अनीश के नेक काम से खुश होकर एमी एंडी कार्टर ने भी उनसे मुलाकात की।
कार्टर ने भी अनीश के इस काम की सराहना की। इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ब्रिटिश उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने भी उनके काम को दुनिया के सामने शेयर किया है।
अनीश कहते हैं कि वो अभी और भी चैलेंज लेना चाहते हैं और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहते हैं। वेल डन अनीश।