मोटर व्हीकल एक्ट: 'भगवान राम' ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, काटा 2 लाख 500 रुपये का चालान
1 सितंबर देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ रहा है। एक्ट लोगू होने के बाद से एक्टिव राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की धज्ज्यिां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और भारी जुर्माना लगाया। देश में सबसे महंगे चालान काटने में दिल्ली पहले नंबर पर आ गया है। जिसकी जुर्माना राशि 2 लाख 500 रुपये है। इससे पहले भी दिल्ली में एक ट्रक मालिक पर नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। तीनों चानाल में एक खास बात भी है, तीनों के नाम में राम नाम है।
13

देश में सबसे महंगा चालान राम किशोर के नाम ओवर लोडिंग के चलते कटा जिसकी राशि 2 लाख 500 रुपये है। इस चालान को अदालत में जमा भी कराया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक पर यह चालान एक ओवर लोडेड ट्रक का काटा। इस चालान की जुर्माना राशि ट्रक मालिक ने रोहिणी जिला अदालत में भरी।
23
इससे पहले भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजस्थान के नंबर वाले ट्रक का भी भारी-भरकम जुर्माना लगाया था। ट्रैफिक पुलिस ने भगवान राम नाम के शख्स के ट्रक का चालान काटा था। ट्रक के मालिक ने अदालत में 1 लाख 41 हजार 700 रुपये जुर्माना राशि जमा भी कराई थी। वह चालान 5 सितंबर को काटा गया था। इसकी जुर्माना राशि चार दिन बाद 9 सितंबर को रोहिणी की ट्रैफिक कोर्ट में जमा कराई गई। ओवरलोडिंग को लेकर ही यह चालान भी काटा गया था।
33
इससे पहले एक अन्य चालान भी राम गोपाल नाम के शख्स का काटा था। रामगोपाल पर ट्रैफिक के अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 59 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बता दें कि रामगोपाल की तरफ से दस यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos