- Home
- National News
- जब भयानक वायरल हुई थी मंच पर PM मोदी के कान में कुछ कहने वाली मुलायम सिंह यादव की फोटो
जब भयानक वायरल हुई थी मंच पर PM मोदी के कान में कुछ कहने वाली मुलायम सिंह यादव की फोटो
नई दिल्ली। महान समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। यूरिन इन्फेक्शन के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह के साथ अपनी तस्वीरों को भी शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलायम सिंह का खास नाता था। वह भले बीजेपी के धुर विरोधी रहे हों, लेकिन मोदी के साथ उनका व्यक्तिगत रिश्ता हमेशा मधुर रहा। उन्होंने मंच पर नरेंद्र मोदी के कान में कोई बात कही थी। इसकी लंबे समय तक चर्चा रही। आगे देखें नरेंद्र मोदी के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह के निधन पर ट्वीट किया, "जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई। मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनके निधन से मुझे पीड़ा हुई है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।"
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मुलायम सिंह यादव ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़े। रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।"
पीएम ने ट्वीट किया, "मुलायम सिंह यादव विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया। वह लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।"
बात 2017 की है। योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम पद की शपथ ले रहे थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल थे। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे। मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी से कान में कुछ कहा था। यह फोटो वायरल हो गया था।
मुलायम सिंह की हालत नाजुक होने की खबर मिलने पर नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। उन्होंने अखिलेश से कहा था कि किसी मदद की जरूरत हो तो वह इसके लिए मौजूद हैं।
फरवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप यादव के विवाह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैफई आए थे।
यह भी पढ़ें- Breaking News: 82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे
मुलायम सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले संसद में कहा था कि उनकी इच्छा है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। 13 फरवरी 2019 को मुलायम ने कहा था कि प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बने, मेरी यह कामना है। हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- कुश्ती के दांव को पॉलिटिक्स में आजमाने वाले पहले नेता थे मुलायम, पहली बार सीएम बनने के लिए मारा था 'चरखा दांव'