नमस्ते ट्रम्प; Photos में देखें, कैसी है राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पहुंचेंगे। ट्रम्प के दौरे को देखते हुए अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली में तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद क्रूश्नर भी आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर ट्रम्प भी काफी उत्साहित हैं। इसका वे कई बार जिक्र भी कर चुके हैं।
| Published : Feb 24 2020, 08:28 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 08:32 AM IST
नमस्ते ट्रम्प; Photos में देखें, कैसी है राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए मंच भी तैयार हो चुका है।
210
गुजरात के मोटेरा स्टेडियम के बाहर 16 जगह वॉटर स्पॉट बनाए गए हैं। जिससे नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।
310
मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
410
मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
510
राष्ट्रपति ट्रम्प साबरमती आश्रम भी जाएंगे। इसके चलते साबरमती में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा जांच के लिए स्निफर डॉग भी लगाए गए हैं।
610
पूरे अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रम्प के होर्डिंग लगाए गए हैं।
710
कई जगहों पर ट्रम्प के साथ होर्डिंग में मेलानिया भी नजर आ रही हैं।
810
ट्रम्प और मोदी यहां 22 किमी लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान रास्ते में 28 मंच बनाए गए हैं। इनपर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए 28 राज्यों की संस्कृति की झलक भी दिखेगी।
910
अहमदाबाद में ट्रम्प लंच करेंगे। उनके खाने का जिम्मा शेफ संजीव खन्ना को सौंपा गया है। उन्होंने ट्रम्प के लिए खास समोसा और खमण भी बनाया है।
1010
ट्रम्प और मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करेंगे। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे आगरा रवाना हो जाएंगे।