संसद में दिखा कोरोना का खौफ, लोकसभा में मास्क लगाकर सांसद ने पूछा सवाल
| Published : Mar 05 2020, 02:04 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 02:08 PM IST
संसद में दिखा कोरोना का खौफ, लोकसभा में मास्क लगाकर सांसद ने पूछा सवाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
यहां तक की अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा कौर भी मास्क लगाकर पहुंची। उन्होंने प्रश्नकाल में सवाल भी पूछा।
28
उनके अलावा लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी संसद में मास्क लगाकर पहुंचे।
38
नवनीत राणा इससे पहले बुधवार को भी मास्क लगाकर संसद पहुंची थीं। भारत में पिछले तीन दिन में कोरोना कहर बनकर टूटा है। एक के बाद एक कर तीन दिन में 29 मामले सामने आए हैं।
48
नवनीत मॉडल रह चुकी हैं, वे पंजाबी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन 2011 में उनकी शादी विधायक रवि राणा से हो गई। इसके बाद वे राजनीति में आ गईं।
58
नवनीत मॉडल रह चुकी हैं, वे पंजाबी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन 2011 में उनकी शादी विधायक रवि राणा से हो गई। इसके बाद वे राजनीति में आ गईं।
68
इससे पहले वे 2014 में एनसीपी के टिकट से चुनाव लड़ीं थीं। हालांकि, वे चुनाव हार गई थीं। 2019 लोकसभा चुनाव में वे निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरी थीं।
78
नवनीत जब पहली बार संसद पहुंची थीं, तो वे सदन की सीढ़ियों के पैर छूकर दाखिल हुई थीं।
88
नवनीत काफी सक्रिय रहती हैं। वे लगातार सदन में सवालों को उठाती दिखती हैं। इससे पहले उन्होंने धारा 370 पर भाजपा सरकार के कदम का समर्थन किया था।